होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ट्रेन से पंजाब ले जाया जा रहा अवैध डोडा चूरा जब्त, दो गिरफ्तार

12:58 PM Jan 06, 2023 IST | Supriya Sarkaar

अजमेर। जीआरपी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन से पंजाब ले जाया जा रहा अवैध डोडा चूरा जब्त कर दो लोगों को दबोचा है। दोनों आरोपी प्लेटफार्म 6 पर बैठे थे, पुलिस को देखकर उनके हाव भाव बदल गए थे। जिससे पुलिस को संदेह हुआ और उनकी तलाशी लेने पर डोडा चूरा बरामद हुआ है। दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं।

तस्करों की हरकत देख हुआ था जीआरपी को संदेह

जीआरपी थानाधिकारी फूलचंद ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी मनोज चौहान व उनकी टीम प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 6 पर दो व्यक्ति बड़े बैग लेकर बैठे हुए थे। पुलिस को अपने पास आता देख उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई। जिस पर पुलिस को उन दोनों पर संदेह हुआ। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और थाने ले गए। आरोपियों के कब्जे से जब्त बैग में लगभग 21 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

भीलवाड़ा से लाए थे नशे का सामान

थानाधिकारी फूलचंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में पंजाब के भटिण्डा का रहने वाला गुरूजिंदर सिंह और मानसा का रहने वाला नबदीप सिंह है। दोनों ने भीलवाड़ा के चौराहे से एक व्यक्ति द्वारा यह नशे का सामान देने की बात कबूली है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह पंजाब ले जाकर इसकी तस्करी करते। पुलिस फिलहाल दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

(Also Read- जयपुर में अर्धनग्न जली हुई मिली महिला, बदमाशों ने मारपीट कर सड़क पर फेंका, अस्पताल में कराया भर्ती)

Next Article