For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

2021 में 12वीं पास युवाओं को नहीं मिलेगा JEE-Advanced देने का मौका, IIT गुवाहाटी ने किया स्पष्ट

07:32 PM Jan 14, 2023 IST | Sanjay Raiswal
2021 में 12वीं पास युवाओं को नहीं मिलेगा jee advanced देने का मौका  iit गुवाहाटी ने किया स्पष्ट

कोटा। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-Advanced का FAQ जारी किया गया है। IIT गुवाहाटी द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थियों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एफएक्यू में परीक्षा देने से संबंधित कई सवालों के जवाब सामने आए। इसमें ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2021 में 12वीं उत्तीर्ण की है, उन्होंने संबंधित वर्ष 2021 एवं 2022 में JEE-Advanced दिया या नहीं दिया।

Advertisement

ऐसे विद्यार्थियों को इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड (JEE-Advanced) देने के पात्र नहीं माना जाएगा। गत दो वर्षों के अनुसार जेईई-एडवांस्ड (JEE-Advanced) देने का अतिरिक्त मौका नहीं मिलेगा। ऐसे विद्यार्थी जो पहली बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं एवं वर्ष 2023 में 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे ही परीक्षा देने के पात्र होंगे। ऐसे विद्यार्थी जिनकी 12वीं बोर्ड में प्राप्तांक 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेन्टाइल से कम है। इन विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए एक या एक से अधिक विषयों में सुधार करने की आवश्यकता है। इसके विपरीत विद्यार्थियों को अपने-अपने बोर्ड की टॉप-20 फीसदी में आने के लिए सभी विषयों में संशोधन के लिए परीक्षा देनी होगी।

JEE-Main परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि के बाद आएंगे प्रवेश पत्र

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि 24 से 31 जनवरी के मध्य 14 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को जेईई-मेन परीक्षा के प्रवेश पत्रों का इंतजार है। इससे पूर्व विद्यार्थियों को आवेदन में हुई त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया गया। इनफोर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई जानकारी के अनुसार प्रवेश पत्रों से पूर्व विद्यार्थियों को परीक्षा शहर एवं दिनांक बताई जाएगी। अगले एक या दो दिन में विद्यार्थियों को यह जानकारियां जेईई-मेन की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इसके उपरान्त विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। गत वर्ष भी परीक्षा से दो दिन पूर्व ही प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। परीक्षा शहर एवं दिनांक की जानकारी मिलने पर विद्यार्थी अपने आवंटित परीक्षा स्लॉट के अनुसार आने-जाने की व्यवस्था कर सकेंगे।

महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी की टॉप-20 पर्सेन्टाइल

आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड पात्रता में संशोधन के बाद अब देश के स्टेट बोर्ड टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी करने लगे हैं। इसमें सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी की है। वेबसाइट पर जारी किए आंकड़ों के अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए 78.20 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 79.40, एसटी व एससी के लिए 75.40 प्रतिशत कटऑफ रही है। देश के अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों को भी टॉप-20 पर्सेन्टाइल का इंतजार हैं, क्योंकि जिनके 12वीं में 75 प्रतिशत अंक नहीं हैं और वे किनारे पर हैं तो उनका असमंजस तभी दूर हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि 2019 तक कई चुनिंदा बोर्ड ऐसे थे जिनकी बोर्ड पात्रता का प्रतिशत 75 प्रतिशत से कम रहा करता था। ऐसे में अब विद्यार्थियों को टॉप-20 पर्सेन्टाइल का इंतजार है।

.