For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Cyber Fraud: अगर हो गए है साइबर ठगी के शिकार? तुरंत इस नंबर को करें डॉयल, ऐसे होगी ऑनलाइन शिकायत

डिजिटल इंडिया को भले ही सरकार बढावा दे रही है। दूसरी तरफ आज के समय में साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार के पास कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।
07:33 PM Sep 18, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
cyber fraud  अगर हो गए है साइबर ठगी के शिकार  तुरंत इस नंबर को करें डॉयल  ऐसे होगी ऑनलाइन शिकायत

Cyber Fraud: डिजिटल इंडिया को भले ही सरकार बढावा दे रही है। दूसरी तरफ आज के समय में साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार के पास कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। ऐसी स्थिति में अगर किसी के साथ साइबर ठगी हो जाए तो उसे सबसे पहले क्या कदम उठाना चाहिए। साइबर ठगी होने पर किस तरह से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आइए जानते है कैसे..

Advertisement

सबसे पहले साइबर क्राइम को करें कॉल

सरकार की ओर से साइबर फ्रॉड की घटनाओं से बचने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। साइबर धोखाधड़ी की किसी घटना के मामले में पीड़ित को सबसे पहले साइबर क्राइम को कॉल करना चाहिए या ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से शिकायत दर्ज करनी चाहिए। साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में सबसे पहले 1930 डायल करें। साइबर फ्रॉड होने के 60 मिनट से भी कम समय में 1930 पर कॉल किया जा सकता है। साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया से भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको cybercrime.gov.in पर साइन अप करना होगा।
  • फिर अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपको आईडी-पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
  • आपको 'फाइल ए कंप्लेंट' विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको नियम एवं शर्तें विकल्प का चयन करना होगा।
  • फिर आपको 'रिपोर्ट अंडर साइबर क्राइम' विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में 4 भाग हैं जिनमें आपको अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी है।
  • फॉर्म में घटना, संदिग्ध, पूर्वावलोकन और सबमिशन सहित शिकायत का विवरण दिया जाएगा।
  • यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • सभी सूचनाओं की समीक्षा कर सबमिट करना होगा।

.