अगर 11 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख लगाए होते तो आज होते 6 करोड़ के मालिक
2023 की शुरूआत से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक होते है जो अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। अगर आपक एक्सपर्ट की सलाह के बाद शेयर बाजार में निवेश करते है तो बंपर रिटर्न मिलना तय है। ऐसे कई शेयर हैं जिन्होंने शार्ट टर्म में तकड़ा रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम केपीआर मिल है। इस शेयर ने लांग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
केपीआर मिल के स्टॉक ने बनाया करोड़पति
बता दें कि केपीआर मिल के स्टॉक ने लांग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। अगर किसी ने 11 साल पहले इस कंपनी के शेयर में एक लाख रूपए का निवेश किया होता तो आज वह 6 करोड़ का मालिक होता। इस कंपनी के स्टॉक को जिन निवेशकों ने लंबे वक्त के लिए होल्ड किया वह अमीर हो गए है।
केपीआर मिल शेयर की प्राइस हिस्ट्री
बता दें कि केपीआर मिल लिमिटेड के शेयर का भाव 3 फरवरी 2012 को बीएसई पर 8.85 रूपए के स्तर पर था। वर्तमान में 538.50 पर ट्रेड कर रहा है। अगर उस अवधि के दौरान किसी निवेशक ने केपीआर मिल में 1 लाख रूपए का निशेव किया होता तो उसे लगभग 11300 शेयर मिलते। कंपनी ने नवंबर 2016 में 1:2 और सितंबर 2021 में 1:5 के रेशियो में शेयर बांटे हैं। अगर किसी निवेशक ने साल 2012 में अपने एक लाख रूपए के निवेश को होल्ड करके रखा होगा तो उसके पास मौजूदा समय में कुल 113000 शेयर होते। केपीआर मिल के शेयर 6 फरवरी को बीएसई 538.50 पर ट्रेड कर रहे है।