सपने में देवी-देवता दिखें तो मिलते हैं दैवीय कृपा के संकेत, घटनाओं का होता है पूर्वाभास
कई बार व्यक्ति के जीवन में ऐसे मौके आते हैं और ऐसी घटनाऐं घटित होती हैं ,जो यह संकेत देती है कि ईश्वर का अस्तित्व है। व्यक्ति को यह समझ आने लगता है कि कोई दैवीय शक्ति है जो इस संसार को चला रही है। ये संकेत नकारात्मक भी होते हैं और सकारात्मक भी । कई बार ऐसा भी होता है कि व्यक्ति को किसी घटना का पहले से ही आभास होने लगता है। कई बार लोग उन संकेतों को समझ नहीं पाते हैं।आज आपको बताते हैं किन संकेतों से पता चलता है कि आप पर ईश्वर की कृपा हुई है या आपके आस-पास कोई दैवीय शक्तियां सक्रिय है।
ईश्वरीय शक्ति होने के अनुभव
-अगर आपको किसी घटना के होने का पहले से ही आभास होने लगे तो समझ जाएं कि आप पर ईश्वर की कृपा हो रही है।
-आपको अगर सपने में देवी-देवता दिखें और आप उनसे बात कर रहें हैं तो समझ लीजिए आप पर दैवीय कृपा होने वाली है। व्यक्ति को कोई बड़ा लाभ होने वाला है या कोई इच्छा पूरी होने वाली है।
-व्यक्ति को अगर समाज के लोग खूब मान-सम्मान दें और सकारात्मक बात करें।इसके साथ ही उसके पास बहुत धन-वैभव हो तो,यह भी दैवीय कृपा का संकेत है।
-शास्त्रों और पुराणों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की रात को 3 से 5 बजे के बीच में नींद खुलने लगे तो यह मान लें की भगवान का आप पर आशीर्वाद है। ऐसा माना जाता है कि इस समय पर देवी-देवता आकाश में भ्रमण करते हैं। ऐसा होने पर ईश्वर की ज्यादा से ज्यादा आराधना करनी चाहिए। ईश्वर की कृपा बढ़ती है।
-यदि व्यक्ति की सोच सकारात्मक हो जाए । दूसरों की सहायता करने का मन करें।कोई बड़ा काम करने की तीव्र इच्छा जाग्रत होने लगे । ईश्वर में विश्वास गहरा होने लगे ।इसका अर्थ है कि दैवीय कृपा आप हो रही है।