इस बैंक का शुद्ध लाभ 1133 करोड़ पहुंचा, डिविडेंड का किया ऐलान
आईडीबीआई बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। सरकारी सेक्टर के इस बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। बीते मार्च तिमाही के दौरान आईडीबीआई बैंक को शुद्ध लाभ बढ़कर 1133 करोड़ रुपए था। एक साल की समयावधि में शुद्ध लाभ 691 करोड़ रुपए था। एक रिपोर्ट की मानें तो केंद्र सरकार बैंक में हिस्सेदारी बेचने वाली है।
30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी कंपनी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले कंपनियों का आकलन शुरू कर दिया है। बता दें कि बैंक में भारत सरकार की हिस्सेदारी 45.48 फीसदी है और वो 30 फीसदी साझेदारी बेचने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही एलआईसी की अपनी 49.24 फीसदी साझेदारी में से 30 फीसदी हिस्सा बेचेगी।
मार्च तिमाही आईडीबीआई का नेट प्रॉफिट इनकम 327960 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले फाइनेंसियल ईयर की इसी समयावधि में 2420.5 फीसदी अधिक थी। तिमाही में 26% और वार्षिक दर 47% बढ़कर 983 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
जानिए IDBI बैंक के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
आईडीबीआई बैंक के शेयरों ने पिछले कुछ माह में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले पांच दिनों में 5.41% की तेजी देखी गई है। वहीं महीनेभर में इसने 17.44 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले छह माह में इस स्टॉक में 24.69% चढ़ा है। इस कंपनी का मार्केट कैप
58.74 रुपए है।