हर शेयर पर 130 रुपए का डिविडेंड दे रही है कंपनी, मार्च तिमाही में हुआ जबरदस्त मुनाफा
आईसीआरए लिमिटेड (ICRA Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 24 अक्टूबर 2008 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 337.55 रुपए प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 5000 हजार रुपए के करीब पहुंच गया है। 52 वीक में आईसीआरए के शेयरों का हाई लेवल 5,477 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 3,652 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 4565 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- इस केमिकल कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, हर शेयर पर देगी 200% का डिविडेंड
मार्च तिमाही में कंपनी को हुआ इतने करोड़ रुपए का लाभ
इक्रा ने 24 मई 2023 को तिमाही नतीजे घोषित किया था। मार्च तिमाही में कंपनी को 38.40 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। पिछले एक साल पहले इसी तिमाही में इक्रा को 33.40 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। अगर साल दर साल के अनुसार से देखें तो शुद्ध लाभ में 15 फीसदी का मुनाफा देखने को मिला है।
कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान
कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 40 रुपए का डिविडेंड देने की सलाह दी है। बेहतर मुनाफे के चलते कंपनी ने 90 रुपए का स्पेशल डिविडेंड दिया जायेगा। मतलब योग्य शेयरधारकों को 130 रुपए का डिविडेंड मिलेगा। 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर इनवेस्टर्स को 1300 फीसदी का मुनाफा होगा।
बता दें कि पिछले साल कंपनी ने 28 रुपए का डिविडेंड दिया था। साल 2023 में कंपनी 125.50 करोड़ रुपए का भुगतान डिविडेंड पर करेगी। बता दें कि शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 4745.90 रुपए पर बंद हुआ है। YTD में इस साल यह शेयर 7.66% तक गिर चुका है। पिछले एक साल में इक्रा के शेयरों में 20% की तेजी देखने को मिली है।