ICC World Cup 2023 : विश्वविजेता पर होगी पैसों की बारिश, उपविजेता को मिलेंगे करोड़ों, आईसीसी ने की प्राइज मनी की घोषणा
ICC World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जायेगा। इस महाकुंभ का आगाज होने से पहले ही आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। विश्व कप 2023 में कुल 10 मिलियन डालर की रकम इनाम के रुप में दी जायेगी। इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।
यह खबर भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: सिराज की आंधी में ढह गई लंका, 1 ओवर में झटके 4 विकेट… वनडे में रचा इतिहास
बता दें कि विश्व कप के ग्रुप चरण में सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन प्रारुप में एक-दूसरे से भिडे़ंगी। लिस्ट में टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ग्रुप स्टेज गेम जीतने पर भी ईनामी राशि दी जायेगी। ग्रुप स्टेज के सभी मैचों के लिए टीमों को 40000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
विजेता और उपविजेता टीम को मिलेंगे करोड़ों रुपए
ग्रुप स्टेज के आखिरी में, जो टीमें नॉकआउट में पहुंचने में असफल रहेगी, उन्हें 100000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर की राशि दी जायेगी। वहीं, उपविजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि दी जायेगी।
वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें लेंगी हिस्सा
आईसीसी वर्ल्ड कप के 13वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स महाकुंभ में चैंपियन बनने के लिए भिड़ेंगे।
इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 शहरों में होगा। इन शहरों में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। 46 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शरुआत 5 अक्टूबर से होगा। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जायेगा। सभी टीमों को 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी।