ICC World Cup 2023 : बल्ले और गेंद से कहर बरपाएंगे अश्विन, जानिए किस वजह से मिली वर्ल्ड कप में एंट्री
ICC World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को डिफेंस चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम का ऐलान 5 सितंबर को ही कर दिया था। लेकिन गुरुवार को बीसीसीआई ने (28 सितंबर) को एक बड़ा बदलाव कर अपनी फाइनल टीम का अनाउंसमेंट कर दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023 : बाबर आजम की टीम का भारत में हुआ धमाकेदार स्वागत, PCB ने शेयर किया Video
अक्षर पटेल की जगह अश्विन को मौका
चोट की वजह से अक्षर पटेल टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। उनकी जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है। हालांकि फैंस को बीसीसीआई का यह निर्णय पसंद आया है। लेकिन चौकानें वाली बात यह भी है कि क्या ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल नहीं होते तो अश्विन को मौका मिलता। इसके साथ ही जानते हैं कि अश्विन में ऐसा क्या बात है, जिसकी वजह से सुंदर और चहल को नजरअंदाज करके उन्हें ही मौका दिया गया है।
सुंदर और चहल को क्यों किया गया नजरअंदाज
भारतीय क्रिकेट कंट्र्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कोई भी ऑफ स्पिनर शामिल नहीं किया था। जबकि भारतीय पिचों पर इनकी काफी अहम भूमिका होती। इसके साथ ही बोर्ड चाहता था कि यह स्पिनर ऐसा हो जो अवसर मिलने पर बैटिंग भी कर सके। इसी वजह से चहल को नजरअंदाज किया गया है।
जबकि सुंदर और अश्विन में से किसी एक को मौका दिया जाना था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन के मुताबिक अश्विन दोनों से आगे निकल गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुंदर को ओपनिंग में भी मोका दिया गया था, लेकिन वो वहां भी कुछ खास नहीं कर सके।