होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ICC ODI World Cup 2023 : भारतीय टीम के टॉप 3 खिलाड़ियों की जगह तय! नंबर 4 और 5 नंबर पर सस्पेंस बरकरार

03:15 PM Aug 12, 2023 IST | Mukesh Kumar

ICC ODI World Cup 2023 : भारत की मेजबानी होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। इस टूर्नामेंट में का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जायेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। अब इस टूर्नामेंट में 2 महीने से भी कम समय रह गया है। लेकिन अब तक भारतीय टीम की वनडे टीम की घोषणा नहीं हुई है। नंबर 4 और नंबर 5 पर कौन खेलेगा? टीम का पांचवा बॉलर कौन होगा? 5वां बॉलर कौन होगा? क्या ईशान किशन ही विकेटकीपर होंगे या फिर केएल राहुल व संजू सैमसन को टीम में जगह दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:- Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ेगा ये युवा खिलाड़ी, टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाई तबाही

अब तक भारतीय टीम का जो प्रदर्शन रहा है, उस लिहाज से कुछ चीजें तो टीम में कंफर्म नजर आ रही हैं। लेकिन भारतीय टीम के टॉप 11 खिलाड़ी कौन होंगे? इस सवाल पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण है जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा) की वापसी से नए संकेत है।

इन 3 खिलाड़ियों की जगह तय
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली क्रमश: नंबर1,2,3 पर रहेंगे। फिलहाल यह तिकड़ी तय दिख रही है। वहीं हाल में ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे में ओपन करते हुए 52, 55, 77 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम का नंबर 4 और नंबर 5 कौन होगा?
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ा सिरदर्द नंबर 4 और नंबर 5 वाला बना हुआ है। नंबर 4 और नंबर 5 पोजीशन पर भारतीय टीम ने 2019 के विश्व कप के बाद 14 खिलाड़ियों को ट्राय किया है। वहीं नंबर 4 पोजीशन के लिए 11 बल्लेबाज परखे गए है। वहीं नंबर 5 के लिए 2019 के बाद 11 बल्लेबाज परखे गए है। अगर देखा जाए तो नंबर 4 पर सबसे सफल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे है।

सूर्यकुमार और केएल राहुल है नंबर 5 पर सबसे सफल
2019 के विश्व कप के बाद भारतीय टीम के लिए पांचवे नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में 11 खिलाड़ियों की सूची को खगाला गया है। इस सूची में सबसे सफल बल्लेबाज केएल राहुल हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं।

हार्दिक पांड्या नंबर 6 और रवींद्र जडेजा का 7 पर खेलना फिक्स

भारतीय टीम में छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा का खेलना तय है, रवींद्र जडेजा 177 वनडे मैचों में 194 विकेट ले चुके हैं। वह 200 वनडे विकेट लेने मे सिर्फ 6 विकेट दूरी पर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने 77 वनडे मैचों में 1666 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उनके ओवरऑल 73 विकेट हैं। 2019 के विश्व कप के बाद हार्दिक पांड्या ने 23 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 709 रन आए हैं और उनके खाते में 19 विकेट भी हैं।

3 तेज होंगे बुमराह शमी और सिराज

जसप्रीत बुमराह ऑयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में बतौर कप्तान क रूप में वापसी कर रहे हैं। यह तीनों मैच 18 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त को होंगे। इसके बाद एशिया कप खेला जायेगा, फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद आईसीसी वनडे विश्व कप होगा। जिस प्रकार का भारतीय टीम का मिजाज लग रहा है। उसके मुताबिक मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, तीन इंडिया के वर्ल्ड कप में तीन तेज गेंदबाज होंगे। चौथे प्रस‍िद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर में जंग हो सकती है।

चहल और कुलदीप यादव में होगी जंग
आईसीसी वर्ल्ड कप में जो भारतीय टीम बनती हुई दिख रही है, उसमें सबसे बड़ी कमी ऑफ स्पिनर के रूप में हैं। अश्विन को इस टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। वहीं रवींद्र जडेजा के साथ स्पिन पार्टनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हो सकते हैं।

Next Article