होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

ICC Men's ODI Ranking: मोहम्‍मद सिराज बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, इन खिलाड़ियों ने भी लगाई लंबी छलांग

05:11 PM Jan 25, 2023 IST | Mukesh Kumar

ICC Men’s ODI Ranking: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी द्वारा हाल ही में जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद सिराज ने हाल ही में संपन्‍न हुई वनडे सीरीज में न्‍यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। यह तेज गेंदबाज के लिए शानदार उपलब्धि है, जो पिछले साल फरवरी में तीन साल के अंतराल के बाद वनडे टीम में लौटे थे और यहां तक कि मंगलवार को 2022 के लिए मेन्स वनडे टीम आफ द ईयर में भी नामित किया गया था।

बता दें कि वनडे में अपनी वापसी के बाद सिराज ने 20 मुकाबलों में 37 विकेट चटकाए है। मोहम्मद सिराज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट लेने में सफल रहे और हैदराबाद में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में पूरी हुई सीरीज के शुरूआती मैच में 46 रन देकर 4 विकेट चटकाए है।

729 रेटिंग अंकों के साथ सिराज बने नंबर वन गेंदबाज
मोहम्मद सिराज 729 रेटिंग अंकों के साथ वनडे गेंदबाज रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को 2 रेटिंग से पछाड़कर नंबर वन बन गए है। वही शमी वनडे गेंदबाजों की नई सूची में 11 स्थान की छलांग लगाकर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चाइनामैन कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सीरीज में 6-6 विकेट लेकर फायदा उठाया है। कुलदीप जहां 21वें से 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं ठाकुर 5 स्थान आगे बढ़कर 35वें स्थान पर हैं।

हार्दिक पांड्या ने भी कमाल कमाल

आलराउंडर हार्दिक पांड्या तीनों लिस्ट में बढ़त बनाई है। बल्लेबाजों की सूची में वह छह स्थान की छलांग के साथ 75वों स्थान पर पहुंच गए है। वही गेंदबाजों की लिस्ट में 80वें स्थान पर पहुंचने के लिए 26 पायदान की छलांग लगाई हैं और आलराउंडरों की सूची में 32वें से 17वें स्थान पर आ गए हैं।

Next Article