ICC ने किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीखों का ऐलान, जानिए कौनसी 2 टीमें है प्रबल दावेदार
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले का आयोजन 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होगा। आईसीसी ने तीरीखों की घोषणा करते हुए कहा कि इस मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है। बता दें कि यह वर्ल्ड चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है। पहले सीजन में केन विलियमसन की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बनी थी। न्यूजीलैंड टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया दौड़ में सबसे आगे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया और भारत सबसे आगे है और भारत दूसरे नंबर पर है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की पॉइंट लिस्ट में ऑस्ट्रलियाई 75.56 फीसदी पॉइंट के साथ पहले नंबर पर बरकरार है। जबकि भारत 58.93 फीसदी पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज के बाद मिलेंगे फाइनलिस्ट
इस सीजन के फाइनलिस्ट की बात करें तो 9 फरवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। आकड़ों की देखें तो इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग फाइनल में प्रवेश कर चुकी है जबकी भारत फाइनल में पहुंचने से सिर्फ 2 जीत दूर है।