For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS अफसरों के हुए तबादले, 7 IPS को जिलों में लगाया

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में आईएएस और आईपीएस अफसरों को इधर-उधर करने का सिलसिला लगातार जारी है।
08:46 AM Feb 02, 2024 IST | Anil Prajapat
राजस्थान में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल  17 ias अफसरों के हुए तबादले  7 ips को जिलों में लगाया

IAS and IPS transfer list : जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में आईएएस और आईपीएस अफसरों को इधर-उधर करने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। कार्मिक विभाग ने देर रात 17 आईएएस और 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें तीन आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं, गौरव गोयल को राज्यपाल का सचिव बनाया गया है।

Advertisement

कार्मिक विभाग की आरे से जारी लिस्ट के मुताबिक आईएएस सुबीर कुमार प्रमुख शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव, आयोजना, (जनशक्ति और गजेटियर्स) सांख्यिकी विभाग, विकास एस भाले प्रमुख शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गौ-पालन विभाग, डॉ. पृथ्वीराज शासन सचिव श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) विभाग, पीसी किशन शासन सचिव कौशल एवं उद्यमिता रोजगार विभाग, गौरव गोयल सचिव राज्यपाल, विजय पाल सिंह आयुक्त संस्कृत शिक्षा विभाग, रश्मि गुप्ता शासन सचिव गृह विभाग, विश्राम मीणा निदेशक एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, नेहा गिरि प्रबंध निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम, अनुपमा जोरवाल प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम, मुकुल शर्मा संयुक्त शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सुरेश ओला निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, प्रियंका गोस्वामी मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स ऐजेंसी, किशोर कुमार निदेशक सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर सर्किट हाउस एवं नियंत्रक पदेन संयुक्त सचिव, स्टेट मोटर गैराज विभाग, महेंद्र खड़गावत निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, गिरधर संयुक्त शासन सचिव, उर्जा विभाग के पद पर लगाया गया है।

इन आईएएस को मिला अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा आईएएस भवानी सिंह देथा प्रमुख शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजन विशाल शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, मुकुल शर्मा शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

7 आईपीएस के हुए तबादले

वहीं, राज्य सरकार ने एपीओ 7 आईपीएस के तबादले किए हैं। सभी को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया है। इन अधिकारियों में आईपीएस अमित जैन को जायल नागौर, शाहीन सी को सीकर, रमेश को सदर सर्किल बीकानेर, प्रशांत किरण को वृत राजगढ़ चुरू, बी आदित्य को वृत श्रीगंगानगर, अभिषेक अंडासू को पूर्व जोधपुर आयुक्तालय और मनीष कुमार को वृत मावली उदयपुर में पोस्टिंग दी गई है।

.