होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

'नई-नई नौकरी है बिगाड़ दूंगा…' महिला SDM पर भड़के शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, लोगों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने महिला एसडीएम को अतिक्रमण नहीं हटाने पर खरी-खोटी सुनाई है। अब इस पूरे मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
04:41 PM Dec 23, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

Shahpura BJP MLA Lalaram Bairwa: विधायक की पावर मिलते ही नेता जी ने अपने रौब जमाना शुरु कर दिया है। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की रायला ग्राम पंचायत में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला है। यहां पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने महिला एसडीएम को अतिक्रमण नहीं हटाने पर खरी-खोटी सुनाई है। अब इस पूरे मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

तुम्हें पता है किससे बहस कर रहे हो?- विधायक

वायरल वीडियो में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा एसडीएम से कहते नजर आ रहे है कि - आप जानते हैं कि आप किससे बहस कर रहे हैं? बहस मत करो? आगे विधायक ने पूछा कि क्या 19बी की रसीद कट गयी है? जवाब में महिला एसडीएम ने कहा- सर, बिना नोटिस कोई अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता है। 191 का नोटिस दिया गया है। जवाब में विधायक कह रहे हैं, मैंने पूछा कि क्या आपने उन्हें कोई लाइसेंस दिया है। एसडीएम का कहना है कि नियमानुसार जमीन पर अतिक्रमण होने पर नोटिस देकर कब्जा हटवाया जाता है। विधायक कह रहे हैं- हां तो हटाओ।

नोटिस दिया गया है- एसडीएम

वीडियो में एसडीएम विधायक को जवाब देते हुए कह रही है कि नोटिस दिया गया है। 7 दिन का समय दिया है। वकालत तहसीलदार के कार्यालय में होती है। उपस्थित होकर उत्तर दूंगा। उसके बाद कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है। जवाब में विधायक कह रहे हैं- आप कल तुरंत अवैध कब्जा हटा लीजिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दूंगा। इसे ध्यान में रखो।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। ट्वीटर (एक्स) पर यूजर लोकेंद्र सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'नई-नई नौकरी है बिगाड़ दूँगा, खड़े होइए किससे बात कर रही हो'- शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, नई विधायकी…नया जोश, विधायक साहब…देश संविधान में निहित कानून से चलता है. ताली बजवाने के लिए किसी अधिकारी को लज्जित करना ठीक नहीं।

एक अन्य यूजर दीपक कुमावत ने लिखा- विधायक का रुतबा तो होता है साहब…. लेकिन क्या ये अंदाज ठीक है? शाहपुरा के नए भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने बनेड़ा महिला एसडीएम नेहा छिप्पा को दी धमकी, नई-नई नौकरी है बिगाड़ दूंगा..

Next Article