होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Hyundai Verna 2023 Launch : भारत में लॉन्च हुई नेक्स्ट जनरेशन हुंडई वरना, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

04:58 PM Mar 21, 2023 IST | Mukesh Kumar

Hyundai Verna 2023 Launch : हुंडई मोटर इंडिया ने आज (21 मार्च 2023) को भारत में अपनी नेक्स्ट जनरेशन वरना सेडान को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने पिछले महीने 25 हजार की टोकन मनी पर बुकिंग लेना शुरू किया था। एक रिपार्ट के अनुसार अभी तक इस कार को 8000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। नेक्स्ट जनरेशन वरना सेडान की डिलीवरी अप्रैल 2023 के पहले सप्ताह से शुरू होगी, जो भारत में होंडा सिटी, वोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सुजुकी सियाज की पसंद को कड़ी टक्कर देगी।

यह खबर भी पढ़ें:-2,000 रुपए सस्ता हुआ Moto G73 स्मार्टफोन, फ्लिपकार्ट दे रहा जबदरस्त ऑफर, EMI पर भी उपलब्ध

नई वरना 1,765 मिमी की चौड़ाई के साथ अपने सेगमेंट में सबसे चौड़ी सेडान होगी। 2,670 मिमी का इसका व्हीलबेस भी सेगमेंट में सबसे लंबा होने वाला है, जो लेगरूम का वादा करता है। नई पीढ़ी की वेरना 4,535 मिमी लंबी और 1,475 मिमी ऊंची है। हुंडई मोटर को 15-इंच अलॉय व्हील्स के साथ पेश कर सकती है।

6 एयरबैग के साथ मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर

नेक्स्ट जनरेशन वरना में 6 एयरबैग और 4 डिस्क ब्रेक जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस कार में मैकफर्सन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और टॉर्सियन बीम एक्सल होगा। नेक्स्ट होंडा सिटी की तरह ही वरना भी कुछ वैरिएंट्स में ADAS दे रही है। ADAS चालक को फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग एंड अवॉइडेंस असिस्ट, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग असिस्ट, और यहां तक ​​​​कि एक सेफ एग्जिट वॉर्निंग जैसी सुविधा देता है।

इस कार की शुरूआती कीमत 10.89 लाख से शुरू

नेक्स्ट जनरेशन वरना की शुरूआती कीमत 10.89 लाख रुपए है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 17.38 लाख रुपए तक जाती है। इसमें 20 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा। नई वरना को 4 ट्रिम्स और 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह कार ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (o) वैरिएंट में आयेगी। इस 7 कलर विकल्प टाइफून सिल्वर, एबिस ब्लैक, स्टोरी नाइट, फेयरी रेड, टाइटन ग्रे, स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में खरीदा जा सकेगा।

पावरट्रेन
नई सेडान में वरना में मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर और 144 एम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, इसके साथ ही इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्सन होगा, जो 160 पीएस की पॉवर- 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार में स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वैकल्पिक तौर पर 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा

Next Article