होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

घर में आग लगने से पति-पत्नी और बच्चा झुलसा, दो गंभीर हालत में हनुमानगढ़ से बीकानेर रैफर

हनुमानगढ़ जिले में गुरुवार तड़के एक घर में आग लगने से दंपत्ति और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया।
01:02 PM Jan 19, 2023 IST | Anil Prajapat

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गुरुवार तड़के एक घर में आग लगने से दंपत्ति और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में मां-बेटे को हनुमानगढ़ से बीकानेर रैफर किया गया है। घटना हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के वार्ड 9 की है। जहां अल सुबह अचानक से घर में आग लग गईं। जिससे घर में सो रहे जसवीर दास, मनप्रीत कौर और उनका बेटा एकमजीत बुरी तरह झुलस गए।

घर में आग लगने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और हादसे में घायल तीनों लोगों को हनुमानगढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मां और बेटे को गंभीर हालात में बीकानेर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है की मनप्रीत कौर 90 प्रतिशत तक जल चुकी है।

इधर, आग मे झुलसे जसवीर दास के भाई जगसीर दास ने आशंका जताई है की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिड़की से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई गई है। अज्ञात ने आपसी रंजिश के चलते तीनो को जान से मारने की कोशिश की। उसने बताया कि परिवार के तीनों सदस्य जिस कमरे में सो रहे थे, उस कमरे मे ऐसा कुछ भी जवनशील नही था। जिसके कारण ऐसी आगजनी की घटना हो सके। वहीं, पीलीबंगा थानाधिकारी विजय मीणा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Next Article