For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

50MP और 4500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Nova 12 Active Edition, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

01:31 PM Dec 27, 2023 IST | Mukesh Kumar
50mp और 4500mah बैटरी के साथ लॉन्च हुआ huawei nova 12 active edition  जानें कीमत और दमदार फीचर्स

चीन की जानी-मानी कंपनी Huawei ने अपने घरेलू बाजार में Nova 12 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें स्टैंडर्ड Nova 12, Nova 12 Pro और Nova 12 Ultra के साथ एक लाइट वर्जन भी लॉन्च किया गया है, जिसका चीना भाषा में नाम Nova 12 Active Edition है। नया लाइट वर्जन Snapdragon 778G चिपसेट पर काम करता है और 512 GB तक स्टोरेज से लैसे आता है। इसमें 4500mAh बैटरी दी गई है। जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक रैम की जानकारी नहीं दी है। आइए जानते है Huawei Nova 12 Active Edition के बारे में….

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार

Huawei Nova 12 Active Edition की कीमत
बता दें कि Huawei Nova 12 Active Edition की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29000 रुपए) है, जिसमें 256GB स्टोरेज मॉडल आता है। इसका 512GB वेरिएंट चीन में 2,799 युआन (करीब 32,500 रुपये) में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन को 3 कलर्स विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें -ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है। Nova 12 Active Edition की पहली सेल 5 जनवरी को होगी। इसकी पहली सेल 5 जनवरी को होगी।

Huawei Nova 12, Pro, 12 Ultra स्पेसिफिकेशंस

Huawei Nova 12, Huawei Nova 12 Pro, और Huawei Nova 12 Ultra HarmonyOS 4 पर चलते हैं और इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,160Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,224 x 2,776 पिक्सल) OLED LTPO डिस्प्ले है। डिमिंग, 300Hz स्पर्श नमूनाकरण दर। डिस्प्ले में एक गोली के आकार का कैमरा द्वीप है जिसमें सेल्फी कैमरा है। Huawei ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन तीन मॉडलों के प्रोसेसर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जाता है कि ये किरिन चिपसेट द्वारा संचालित होंगे। बेस मॉडल 512GB तक स्टोरेज पैक करते हैं, जबकि नोवा 12 अल्ट्रा अधिकतम 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज प्रदान करता है।

ऑप्टिक्स के लिए, Huawei Nova 12, Huawei Nova 12 Pro, और Huawei Nova 12 Ultra में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 50-मेगापिक्सल सेंसर द्वारा दिया गया है। प्रो और अल्ट्रा मॉडल के प्राइमरी कैमरा सेंसर का वेरिएबल अपर्चर f/1.4 से f/4.0 तक है। कैमरा यूनिट में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर भी शामिल है। हुआवेई ने नोवा 12 प्रो और नोवा 12 अल्ट्रा पर सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 60-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 8-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। नियमित Huawei Nova 12 में एक 60-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।

.