For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Redmi, Vivo, Samsung की बैंड बजा देगा Huawei का नया स्मार्टफोन, 100 MP कैमरा और 4500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

06:54 PM Oct 31, 2023 IST | Mukesh Kumar
redmi  vivo  samsung की बैंड बजा देगा huawei का नया स्मार्टफोन  100 mp कैमरा और 4500mah बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Huawei Nova 11 SE : चाइना की चर्चित कंपनी हुआवेई ने अपन बाजार में Huawei Nova 11 SE को चीनी बाजार में उतार दिया है। यह स्मार्टफोन 90Hz OLED स्क्रीन, स्नैपड्रगन 6-सीरीज प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आयेगा। Huawei Nova 11SE में 6.67 इंच की पंच होल OLED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में 4500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। आइए हम आपको हुआवेई नोवा 11एसई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-सिर्फ 8,000 रुपये में लाएं Apple iPhone 15 जैसा दमदार फोन, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Huawei Nova 11SE की प्राइस
अगर हुआवेई नोवा 11एसई (Huawei Nova 11SE) में 8 जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25333 रुपए है। कलर ऑप्शन के मामले में यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध है। इस डिवाइस की प्री सेल्स चाइना में शुरू हो गई है और 10 नवंबर से आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद सकते है।

Huawei Nova 11 SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुआवेई नोवा 11एसई में 6.67 इंच की पंच होल ओल्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका फुल एचडी+रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेस रेट, 10 बीट कलर्स और पी3 वाइड कलर गेमुट है। अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो नोवा 11 एसई के रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

नोवा 11 एसई में Octa Core Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। इस हेडसेट 4500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 8 GB रैम 256जीबी/512जीबी आंतरिक स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड पर बेस्ट हार्मनी ओस पर काम करता है।

.