For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 70z, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

04:30 PM Feb 24, 2024 IST | Mukesh Kumar
पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ huawei enjoy 70z  जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवाई ने आधिकारिक तौर पर अपने घरेलू बाजार में Huawei Enjoy 70z को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को सीधे अपनी वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशंस को लिस्टेड कर दिया है। Enjoy 70z में 6.75 इंच की बड़ी एलसीडी डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते है Huawei Enjoy 70z के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से…

Advertisement

यह खबर भी पढ़े:- IPL 2024 का शेड्यूल जारी, CSK और RCB के बीच खेला जायेगा ओपनिंग मैच

Huawei Enjoy 70z की प्राइस
Huawei Enjoy 70z के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 1099 यूआन यानी 12672 रुपए है। वहीं 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 1299 यूआन यानी 15275 रुपए है। यह डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए चीन में VMall के जरिए उपलब्ध है, वहीं आधिकारिक तौर पर बिक्री 24 जनवरी, 2024 से होगी। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी ब्लू, स्नोई व्हाइट और मैजिकल नाइट ब्लैक में उपलब्ध है।

Huawei Enjoy 70z के स्पेसिफिकेशंस
हुआवेई एन्जॉय 70z में 6.7 इंच की बड़ी एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी, जिसका HD+रेजोल्यूशन (1600x720 पिक्सल) और 90.26% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। इस डिवाइस में किरिन 710A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी विकल्प में 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज शामिल है। Huawei के हार्मनीओएस 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी विकल्प में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी-सी और एक हेडफोन जैक आदि शामिल हैं।

Huawei Enjoy 70z के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी फोटो के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस डिवाइस में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि 22.5 W चार्जिग का सपोर्ट करती है।

.