होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Aadhaar Card की बेकार फोटो दिखाने से सरमाते हैं तो ऐसे करें नई फोटो अपडेट

Aadhaar Card Photo Update: आधार में कुछ चीजें तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं लेकिन कुछ चीजों के लिए आधार केंद्र ही जाना पड़ता है। अगर आप भी आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना होगा? आइए जानते हैं।
03:09 PM Nov 29, 2023 IST | BHUP SINGH

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड भारतीयों का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स हैं। कई ऐसे काम है जो आधार कार्ड के बिना पूरे नहीं होते हैं। फिर बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर बच्चे के लिए स्कूल में डॉक्यूमेंट्स जमा करना हो। हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आज भी अगर आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी बातों के बारे में पहले ही पता होना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें:-SBI Home Loan Offer: होम लॉन के लिए SBI में चल रहा खास ऑफर, 31 दिसंबर तक कर सकते है अप्लाई

यूआईडीएआई (UIDAI) के मुताबिक, अगर किसी भी व्यक्ति के आधार में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी जैसी चीजों को बदलना चाहते हैं तो इस काम के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन कुछ काम ऐसे भी काम है जिनके लिए नजदीकी आधार सेंटर पर जाने की जरूरत पड़ती है, जैसे बायोमेट्रिक में उंगलियों के निशान आदि की जरूरत पड़ती है। दूसरी बात आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने का ऑप्शन ऑनलाइन नहीं है। इसका आसान सा तरीका यह है कि नजदीकी आधार सेंटर जाए और अपनी फोटो चेंज करवाएं।

इन स्टेप्स का करें फॉलो

-UIDAI की ऑफिशियल साइट uidai.gov.in पर जाएं, इसके बाद आपको आधार नामांकन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
-इस फॉर्म को घर पर ही भर लें, फॉर्म भरने के बाद नजदीकी आधार केंद्र जाएं।
-आधार सेवा केंद्र पर जाने के बाद आपकी Biometric Details को अपडेट किया जाएगा।
नई फोटो अपडेट करने के लिए आधार सेवा केंद्र जाने के बाद आपको छोटी सी फीस देनी होगी.
-फोटो अपडेट रिक्वेस्ट डालने के बाद आपको एक स्लिप मिल जाएगी।
-इस स्लिप में आपको URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) मिलेगा, इसी नंबर के जरिए आप UIDAI की ऑफिशियल साइट के जरिए इस बात का पता लगा पाएंगे कि आपका आधार अपडेट हुआ या नहीं।

यह खबर भी पढ़ें:-ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की बढ़ी मुश्किलें, 2000 से ज्यादा ट्रांसफर करने पर करना होगा 4 घंटे का इंतजार

Next Article