For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Tata ने शुरू की शानदार स्कीम, सिर्फ 100 रुपए में खरीद सकते हैं गोल्ड

टाटा ग्रुप का 'तनिष्क' ब्रांड देश के टॉप ज्वैलरी ब्रांड में से एक है। लेकिन अगर आप सोने की शॉपिंग नहीं करना चाहते और सिर्फ सोने में इंवेस्टमेंट करना चाहते हो, तो तनिष्क इसका भी मौका देता है। यहां आप 100 रुपए से गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं।
04:09 PM Dec 03, 2023 IST | BHUP SINGH
tata ने शुरू की शानदार स्कीम  सिर्फ 100 रुपए में खरीद सकते हैं गोल्ड

सोने में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। ज्यादातर भारतीय सोने और चांदी में निवेश करना सिक्योर मानते हैं। जब भी दुनिया में युद्ध, मंदी या कोई उथल-पुथल मचती है, तो सोने के दाम अचानक से आसमान छूने लगते हैं। क्योंकि सोने की डिमांड उतनी ही बढ़ जाती है। पहले के जमाने में सोना गहनों या सिक्कों के रूप में जमा किया जाता था। लेकिन बदलते वक्त के साथ सोने में निवेश के तरीके बदल रहे हैं। अब आप सिर्फ 100 रुपए लगाकर सोने में निवेश शुरू कर सकते हैं और ऐसा मौका आपको टाटा ग्रुप भी देता है।

Advertisement

टाटा ग्रुप का 'तनिष्क' ब्रांड देश के टॉप ज्वैलरी ब्रांड में से एक है। लेकिन अगर आप सोने की शॉपिंग नहीं करना चाहते और सिर्फ सोने में इंवेस्टमेंट करना चाहते हो, तो तनिष्क इसका भी मौका देता है। यहां आप 100 रुपए से गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stock : हर शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही है कंपनी, 3 साल में 1 लाख के बनाए 10 लाख रुपए

टाटा ने शुरू की डिजिटल गोल्ड स्कीम

टाटा ग्रुप अपने तनिष्क ब्रांड के तहत लोगों को डिजिटल गोल्ड में निवेश करने की सुविधा देता है। तनिष्क शोरूम के अलावा लोग इसके लिए तनिष्क की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी निवेश कर सकते हैं। इस डिजिटल स्कीम में लोग 100 रुपए से निवेश कर सकते हैं। ये पूरी तरह से 24 कैरेट सोने जैसा ही होता है, बस डिजिटल फॉर्म में।

डिजिटल गोल्ड से बनवा सकते हैं जेवर

अगर आप लॉन्ग टर्म में गोल्ड सेविंग जेवरात बनवाने के लिए कर रह हैं तब भी तनिष्क का ये डिजिटल गोल्ड आपके काम आ सकता है। डिजिटल गोल्ड के लिए आपको बैंक के लॉकर का महंगा किराया देना पड़ता है। इसे आप कभी भी और ऑनलाइन भी बेच सकते हैं जिसका पेमेंट हाथोंहाथ आपके अकाउंट में आता है। वहीं आप अपने इस गोल्ड को तनिष्क के शोरूम पर फुल वैल्यू में एक्सचेंज करके कोई भी ज्वैलरी वगैरह खरीद सकते हो।

यह खबर भी पढ़ें:-हर शेयर पर एक बोनस शेयर बांट रही ये मल्टीबैगर कंपनी, 4 महीने में निवेशक हुए मालामाल

.