होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

घर बैठे सही करवा सकेंगे आधार कार्ड की गलतियां, ये है पूरा प्रोसेस

10:26 AM Dec 06, 2022 IST | Sunil Sharma

आज आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय के लिए एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट बन चुका है। आधार कार्ड न केवल पहचान पत्र के रूप में काम कर रहा है वरन इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। आज हमारे बैंक अकाउंट, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, मकान की रजिस्ट्री, रेंट एग्रीमेंट, स्कूल डॉक्यूमेंट्स सभी में आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया है।

ऐसे में आधार कार्ड में एक छोटी सी गलती भी आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ सकती है। यदि समय रहते इस गलती को सही नहीं किया जाए तो उसका भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। यदि आपके आधार कार्ड में भी कोई गलती है तो आप उसे समय रहते सही करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार करेक्शन सेंटर पर जाना होता है। UIDAI द्वारा दी जा रही नई सुविधा में आप खुद ही ऑनलाइन अप्लाई कर अपने आधार कार्ड की गलती को सुधरवा सकते हैं। यहां जानिए कैसे और क्या करना है

ऐसे सही करवाएं अपने आधार कार्ड की गलतियां

अपने आधार कार्ड में हुई त्रुटि को सही करवाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करना होगा। यहां मांगी गई जानकारी की डिटेल दें और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से लॉग इन करें। इसके बाद आप अपने एड्रेस संबंधी व अन्य त्रुटियों को सही करवा सकेंगे। आपको यहां पर अपने एड्रेस प्रुफ की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और अपडेट के लिए जाना होगा आधार केन्द्र पर

यदि आप अपने आधार कार्ड में बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन (Aadhar card biometric verfication) या अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर ही जाना होगा। वहां पर आपको 100 रुपए का पेमेंट भी करना होगा। इसके बाद केन्द्र पर मौजूद स्टाफ आपका कार्य कर देगा। यदि आधार केन्द्र पर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आए तो आप इसकी शिकायत https://resident.uidai.gov.in/file-complaint पर भी कर सकते हैं।

Next Article