For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Aadhaar Card में ऐसे बदलवा सकते हैं अपनी फोटो, जानें पूरा प्रोसेस

Aadhaar Card में अपनी फोटो चेंज कराने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें। नीचे खबर में जानिए पूरा प्रोसेस।
12:13 PM May 28, 2023 IST | BHUP SINGH
aadhaar card में ऐसे बदलवा सकते हैं अपनी फोटो  जानें पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय के लिए एक यूनिक आईडी बन चुकी है। लेकिन ज्यादातर लोगों के आधार कार्ड में कुछ ना कुछ मिस्टेक हैं। किसी के नाम में तो किसी के जन्मतिथि तो किसी फोटो पुरानी लगी है। आपको अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करानी है तो 100 रुपए चार्ज लगता है और यह ऑनलाइन चेंज भी नहीं किया जा सकता। फोटो अपडेट कराने के लिए सभी को नजदीकी आधार सेंटर पर जाना पड़ता है। हालांकि आप नामांकन फॉर्म को डाउनलोड करके आधार सेंटर पर जाने से पहले भर सकते हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-SBI के करोड़ों ग्राहकों पर होगा सीधा असर, 30 जून को बदल जाएंगे बैंक के नियम

कैसे चेंज कराए आधार में फोटो?

-नजदीकी आधार नामांकन केंद्र या आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
-यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार नामांकन/सुधार/अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें। केंद्र की कार्यकारिणी से भी मांग सकते हैं।
-आवश्यक विवरण के साथ फॉर्म भरें।
-कार्यकारी को बायोमेट्रिक विवरण जमा करें।
-इसके बाद आपको बीच में ही अपनी लाइव तस्वीर क्लिक करवानी होगी।
-100 रुपये शुल्क जमा करें।

-इसके बाद आपको URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) के साथ एक अक्नोलेजमेंट रिसीप्ट मिलेगी।
-आप प्रदान किए गए यूआरएन के माध्यम से यूआईडीएआई आधार अपडेट स्थिति की जांच कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-इस सरकारी योजना में करें निवेश, बुढ़ापे में हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपए, जानें पूरी डिटेल

बता दें कि आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाने के लिए किसी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती है। अपडेट प्रक्रिया के पूरे में 90 दिनों तक का समय लग सकता है। एक बार फोटो अपडेट हो जाने के बाद, आप नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड

-यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आधार पेज पर जाएं।
-“डाउनलोड आधार” पर क्लिक करें।
-अब आधार नंबर, नामांकन आईडी या वर्चुअल आईडी दर्ज करें।
-कैप्चा दर्ज करें और "ओटीपी भेजें" पर क्लिक करें।
-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
-अपडेट ई-आधार कार्ड को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करने के लिए “सत्यापित करें और डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।

.