कैसा हो भूकंप रोधी शहर! ऐसे घर जिन पर न हो झटकों का असर
लंदन। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के कारण मची तबाही वहां की कमजोर इमारतें ज्यादा बड़ा कारण साबित हुई है। तुर्की सरकार ने बिल्डरों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। ऐसे में इस बात की चर्चा भी है कि क्या वास्तव में ऐसा शहर विकसित किया जा सकता है तो पूरी तरह से भूकंपरोधी हो यानी भूकंप से अप्रभावित हो?
भूकंप के बारे में मौसम की तरह पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है, भूकंपों की तरंगों के अध्ययन से हमें उनके बारे में इतनी जानकारी तो है कि हम ऐसी व्यवस्था कर सकें जिससे होने वाला नुकसान कम हो सके।
डिजाइन सबसे अहम
मकानों की डिजाइन भूकंप के लिहाज से भी मजबूत होनी चाहिए। भारत जैसे देश में रिहायशी मकान, खास तौर पर से कस्बों और गांवों में डिजाइन के बिना और बगैर इंजीनियर की निगरानी के बना दिए जाते हैं। दूसरी ओर, भूकंपरोधी शहर की इमारतों में तमाम डिजाइन पैमानों और मानकों का ख्याल रखा जाता है जिनमें भूकंप के कारकों को शामिल किया गया है। साथ ही, आसपास भी कमजोर इमारत या पहाड़ न हो।
क्या होता है भूकंप आने पर
जब भूकंप आता है तो धरती कांपती हैं, पृथ्वी की पर्पटी में से सतह की ओर शक्तिशाली ऊर्जावान तरंगे आती हैं दो सतह को कंपा देती हैं। ये तरंगें केवल कमजोर सरंचना को ही गिरा सकती हैं, अगर कोई छोटा, लेकिन लंबा पत्थर या कंक्रीट का स्तंभ मजबूत नींव के साथ खड़ा हो तो बहुत तेज भूकंप भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
(Also Read- फ्रांस में रात में दिखा दिन जैसा नजारा, एस्टेरॉयड गिरते देख दहशत में आए लोग)