होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

बेटियों को सरकार देगी 15000 रुपए, आज ही इस तरह करें आवेदन

कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) में बेटियों की पढ़ाई-लिखाई के लिए 15000 रुपए दिए जा रहे हैं।
03:46 PM Sep 25, 2022 IST | Sunil Sharma

इन दिनों बेटियों के कल्याण के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें कई सरकारी योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं में अलग-अलग लाभ दिए जा रहे हैं। ऐसी ही एक योजना कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) में बेटियों की पढ़ाई-लिखाई के लिए 15000 रुपए दिए जा रहे हैं। जानिए इस योजना के बारे में विस्तार से

एक ही परिवार की दो बेटियां ले सकती हैं लाभ

कन्या सुमंगला योजना के तहत एक परिवार (माता-पिता) की दो बेटियां लाभान्वित हो सकती हैं। यह योजना यूपी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत बेटियों को 15000 रुपए अलग-अलग किश्तों में दिए जाते हैं। योजना के लिए आवेदन करना भी बहुत ही आसान है। इसके लिए सरकार ने एक नई वेबसाइट भी शुरू की हैं जहां पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकात है।

यह भी पढ़ें: एसबीआई ने लॉन्च किया Cashback SBI Card, शॉपिंग पर 5 फीसदी कैशबैक के साथ पाएं ये आफर्स भी

अब तक 14 लाख बेटियों ने उठाया लाभ

विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य के ऐसे सभी परिवार जिनकी कुल सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा दिए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक यूपी की लगभग 14 लाख बेटियां इस सरकारी स्कीम का लाभ उठा चुकी हैं।

कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) में किस्तों में दिया जाता है बेटियों को पैसा

बेटियों के जन्म के बाद माता-पिता Kanya Sumangala Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाना होता है। बेटी के जन्म के समय दो हजार रुपए की पहली किस्त दी जाती है, इसके बाद टीकाकरण पूर्ण होने पर दूसरी किस्त मिलती है जिसमें एक हजार रुपए दिए जाते हैं। जब बेटी स्कूल में एडमिशन लेती है, तब उसे 2000 रुपए की तीसरी किस्त दी जाती है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5000 रुपए लगाकर स्टार्ट करें ये आसान सा बिजनेस, हर महीने कमाएं हजारों रुपए

बेटियां जब पांचवीं कक्षा पास कर छठी कक्षा में प्रवेश करती है तो उन्हें चौथी किस्त के रूप में 2000 रुपए दिए जाते हैं। इसके बाद नवीं कक्षा में प्रवेश पर उन्हें पांचवी किस्त के 3000 दिए जाते हैं। इसके बाद जब बेटियां 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई पास कर कॉलेज में एडमिशन लेती है, तब अंतिम किस्त के रूप में बचे हुए पांच हजार रुपए दिए जाते हैं।

ऐसे कराएं अपनी बेटी का रजिस्ट्रेशन

यदि आप भी इस योजना के लिए अपनी बेटी का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php ओपन करें।
यहां पर आपको Log In करके Terms & Conditions के नीचे दिए गए I Agree बॉक्स पर क्लिक कर कंटीन्यू करना होगा।
इस तरह एक नया वेबपेज ओपन होगा, जहां आपको एक फॉर्म भरना होगा।
इस फॉर्म में बिल्कुल सही जानकारी भरें तथा कैप्चा कोड़ डाल कर मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए OTP मंगाने पर क्लिक करें।
आपके रजिस्टर्ड करवाए गए मोबाइल पर आए OTP को भरें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी बेटी योजना की हकदार बन जाएगी।

Next Article