ASP दिव्या मित्तल के पास कितनी प्रोपर्टी मिली? कार्यवाहक DG हेमंत प्रियदर्शी ने बताने से किया इनकार
जयपुर। जनवरी के पहले सप्ताह में भ्रष्टाचारी का नाम सार्वजनिक नहीं करने के आदेश देकर चर्चाओं में आए एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने भ्रष्टाचार को फिर बापर्दा कर दिया है। 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़ी गई एएसपी दिव्या मित्तल के कितनी संपत्ति मिली है, इसकी जानकारी सार्वजनिक करने से एसीबी के डीजी ने अब मना कर दिया हैं। ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि एसीबी खाली हाथ रही या जानबूझकर काली कमाई पर पर्दा डाल रही है।
पद संभालते ही दिया था फरमान
पद संभालते ही एसीबी के कार्यवाहक डीजी ने नया फरमान जारी किया था जिसमें कहा था कि एसीबी भ्रष्टाचार में किसी लोकसेवक को ट्रैप करेगी तो उसका नाम सार्वजनिक नहीं करेगी। इस आदेश का विरोध कांग्रेस सरकार से जुड़े विधायकों से लेकर भाजपा पदाधिकारियों तक ने किया था। इस आदेश पर कई दिन तक वबाल मचा। जिसके कारण प्रियदर्शी को बैकफुट पर आकर इन आदेशों को वापस लेना पड़ा।
सब ने कहा- डीजी साहब ही बताएंगे
एसीबी ने ट्रेप की कार्रवाई एएएपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में अंजाम दी थी। जिन्होंने ट्रैप के सर्च अभियान के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद बजरंग सिंह की जगह अब पुष्पेंद्र सिंह को जांच सौंप दी गई। वहीं अधिकारियों ने मीडिया को सर्च में क्या मिला इसकी जानकारी नहीं दी। जबकि एसीबी ने दिव्या के फ्लैट से लेकर चिड़ावा में पैतृक संपत्ति, उदयपुर में रिसोर्ट, फार्म हाउस, अजमेर सहित 5 जगहों पर सर्च किया था। वहीं, कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि जांच अभी चल रही है, इसलिए सर्च में क्या मिला, इसकी जानकारी हम शेयर नहीं कर पाएंगे। जांच में जो भी चरण दर चरण प्रगति होगी, यह सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। यह हमारे तक ही सीमित रहेगी।
3 दिन के रिमांड पर अधिकारी
नशीली दवाओं के मामले में शिकायतकर्ता से दो करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में सत्यापन के बाद सोमवार को एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। जयपुर एसीबी की ओर से 4 दिन का रिमांड मांगा गया। जज ने 3 दिन का रिमांड दिया। अब जयपुर एसीबी रिमांड के दौरान मित्तल से अन्य बरामदगी को लेकर पूछताछ करेगी।
सर्च में मिले बीयर की बोतलें प्लॉट और जमीन के कागज
जयपुर। रिश्वत मांगने के मामले में पकड़ी गई एएसपी दिव्या मित्तल के ठिकानों पर हुई छापेमारी में बीयर की बोतल,प्लॉट और जमीन के कागज तक मिले हैं। एसीबी के सर्च में उदयपुर में स्थित दिव्या के रिसॉर्ट से बीयर की कुल 69 बोतल मिली हैं। इसके बाद उदयपुर पुलिस ने तय मात्रा से अधिक शराब मिलने के मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया हैं। इस आलीशान रिसोर्ट को सरकारी रिकॉर्ड में दिव्या ने फार्महाउस दिखा रखा था और जबकि इसे मौज मस्ती की जगह बना रखी थी। एसीबी ने दिव्या के जयपुर में 200 फीट बाइपास स्थित हनुमान वाटिका के पास स्थित विनायक रेजीडेंसी फ्लैट में दूसरे दिन भी सर्च नहीं किया। क्योकि इस फ्लैट के ताले की चाबी एएसपी के पास ही रह गई। एसीबी ने फ्लैट को सोमवार को ही सील कर दिया था, मंगलवार को इसकी ऐसी ही स्थिती रही।