घर बैठे 10 मिनट में ऐसे बनवाएं पैन कार्ड, हाथों-हाथ जनरेट हो जाएगा नंबर
नई दिल्ली। पैन कार्ड भी आधार कार्ड की हर भारतीय नागरिक एक यूनिक आईडी बन चुकी है। पैन कार्ड के बिना कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन संभव नहीं होता है। ऐसे पैन कार्ड ना होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सरकार अब ऐसा व्यवस्था शुरू की है जिससे घर बैठे 10 मिनट में पैन कार्ड बनवा सकते हैं और वो बिल्कुल फ्री में। इस प्रोसेस से पैन कार्ड नंबर भी तुरंत ही जनरेट हो जाएगा। आपको बता दें कि पैन कार्ड 9 डिजिट का एक नंबर होता है, जिसे इनकम टैक्स विभाग (Department of Income Tax) जारी करता है।
यह खबर भी पढ़ें:-एक साल में 60% का मुनाफा देगा यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह
क्या काम में आता है पैन कार्ड
करदाता को पैन, आधार कार्ड के आधार पर दिया जाता है। इसलिए आधार की दी गई जानकारियां, जन्मतिथि, लिंग और नाम सबकुछ सही होना चाहिए। ई पैन और आधार की जानकारी मैच करनी चाहिए। करदाता को अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी देना होगा। इसी पर वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी आएगा। ये मोबाइल नंबर वेरिफाइड होना चाहिए।
कैसे प्राप्त करें इंस्टेंट ई पैन कार्ड?
-ई पैन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए इंस्टेंट ई पैन पर क्लिक करें।
-इसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे पढे़ और फिर इंस्टेंट ई पैन के लिए अप्लाई करें।
-इसके बाद यूजर को बताया जाएगा कि फॉर्म भरते वक्त क्या गलतियां नहीं करनी हैं।
-अब न्यू ई पैन पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें।
-ओटीपी वैलिडेशन पेज पर ‘मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं’ पर क्लिक करें।
यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : 3 साल में 2700% का रिटर्न, 1 लाख के बनाए 74 लाख
- अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें।
- UIDAI के साथ आधार की जानकारी को वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
- वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर ‘मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं’का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
- इसके साथ ही आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भी एक पुष्टिकरण मेसेज मिलेगा।
-भविष्य के लिए एक्नॉलेजमेंट आईडी को नोट कर लें।
कैसे डाउनलोड करें ई पैन?
-अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से E Filing Portal में लॉग इन करें।
-अपने डैशबोर्ड पर सर्विस>ई पैन देखें/डाउनलोड करें पर क्लिक करें।
-अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक कर दें।
-ओटीपी वैलिडेशन पेज पर अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें।
-अब आप अपने ई पैन की स्थिति देख पाएंगे।
-अगर नया ई पैन जेनरेट और आवंटित किया गया है, तो कॉपी डाउनलोड करने के लिए ई पैन डाउनलोड करें।