iPhone 14 से कितना अलग है iPhone 15, जानिए फीचर्स और कीमत
iPhone 15 की प्री बुकिंग 15 सितंबर मतलब कल से शुरु होने वाली है। आईफोन सीरीज के सभी मॉडल्स को आप apple store और वेबसाइट से 22 सितंबर से खरीद सकेंगे।
iPhone 14 and iPhone 15 : कंपनी ने 12 सितंबर को कैलिफोर्निया में हुए वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में iPhone 15, iphone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल शामिल हैं। आईफोन 15 की नई सीरीज लॉन्च होते ही iPhone 14 सीरीज के दाम में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। यदि आप कम कीमत देखकर आईफोन 14 लेने की योजना बना रहे हैं तो पहले जान लें कि iPhone 14 और iPhone 15 में क्या अंतर है। क्या आपको नया आईफोन 15 लेना चाहिए या फिर कम दाम में आईफोन 14 लेना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:- iPhone 15 लॉन्च, 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और टाइप-C पोर्ट मिलेगा, जानिए भारत में कितनी होगी कीमत
बता दें कि आईफोन 15 प्री बुकिंग 15 सितंबर यानी कल से शुरु होने वाली है। इस सीरीज के सभी मॉडल्स को आप आप एप्पल स्टोर और अन्य वेबसाइट से 22 सितंबर से खरीद सकेंगे। यदि आप आईफोन 15 के नए फीचर्स और आईफोन 14 की सस्ती कीमतो को लेकर कंफ्सूज है कि कौनसा मोबाइल लेना चाहिए। आइए जानते हैं इन दोनों के बारे में विस्तार से…
जानिए आईफोन 14 और आईफोन 15 में बड़ा अंतर
कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स प्राइस रेंज में लॉन्च किया है। एप्पल ने आईफोन 15 के बेस् मॉडल को 79900 रुपए में लॉन्च किया है, जबकि इस वक्त आईफोन 14 का बेस मॉडल आपको 69900 रुपए में मिलता है। अगर आप 10 हजार रुपए एक्स्ट्रा खर्च कर सकते हैं तो आपको कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।
जानें iPhone 14 और iPhone 15 स्पेसिफिकेशन
(1) iPhone 14 में A15 बायोनिक चिपसेट मिलेगा। जबकि iPhone 15 में आपको A16 बायोनिक चिपसेट मिलता है। हेवी चिपसेट होने के कारण आईफोन 14 की तुलना में आईफोन 15 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है।
(2) iPhone 14 में आपको स्टेनलेस स्टील का फ्रेम की बॉडी मिलती है, जबकि iPhone 15 टाइटेनियम फ्रेम की बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है।
(3) iPhone 15 में भी iPhone 14 की ही तरह 6.1 इंच की Display दी गई है लेकिन अबकी बार कंपनी ने नई सीरीज में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
(4) iPhone 15 के सभी मॉडल्स में डायनेमिक Island का फीचर मिलता है जबकि iPhone 14 बेस मॉडल में यह देखने को नहीं मिलता है।
(5) iPhone 14 में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट उपलब्ध है जबकि iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में USB Type C पोर्ट उपलब्ध कराया है।