होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

हमारे पूर्वज कैसे रहने लगे जमीन पर ! एक मछली खोल सकती है राज

07:28 AM May 13, 2023 IST | Supriya Sarkaar
How did our ancestors start living on the land? A fish can open the secret

वाशिंगटन। हाल ही में किए एक शोध से पता चलता है कि एक बेहद अजीब, पलक झपकाने वाली मछली में यह राज छिपा हो सकता है कि प्राचीन जानवरों ने जमीन पर रहने की क्षमता कैसे विकसित की मडस्किपर्स मछली की एक उपप्रजाति है, जो जमीन और पानी दोनों में रहती है। 

यह एकमात्र ऐसी मछली है जो अपनी पलकें झपका सकती है। यह क्षमता उन्हें हमारे पूर्वजों से मिली है। कन्वर्जेंट इवॉल्यूशन की अवधारणा के इस उदाहरण की स्टडी से पता चल सकता है कि हमारे आिदम पूर्वज पानी से निकलकर किनारों पर कैसे पहुंचे। 

मछली ने खुद विकसित किया यह व्यवहार 

इस शोध के सह-लेखक थॉमस स्टीवर्ट का कहना है इस बात का पता करना कि पलक झपकाना पहली बार कैसे विकसित हुआ, चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि वह संरचनात्मक बदलाव जिनकी वजह से पलकें झपकती हैं, ज्यादातर सॉफ्ट टिश्यू में होते हैं, जो जीवाश्म में संरक्षित नहीं हो पाते। 

मडस्किपर ने अपने पलक झपकाने वाले व्यवहार को स्वतंत्र रूप से विकसित किया है। उसके व्यवहार से समझ पाएंगे कि उसमें पलक झपकाना कैसे और क्यों विकसित हुआ होगा।

वैज्ञानिकों ने ऐसे किया शोध 

मडस्किपर की आंखे मेंढ़क की तरह होती हैं। शोधकर्ताओं ने मडस्किपर के टैंक में हाईस्पीड कैमरे लगाए, ताकि यह पता चल सके कि यह मछली पानी और जमीन के बीच कैसे आती-जाती है। मडस्किपर आमतौर पर टाइड पूल्स के आसपास रहती हैं और जब यह पानी में नहीं होतीं, तब अपने पंखों से जमीन पर चलती हैं। शोधकर्ताओं ने उन जगहों को ट्रैक किया, जहां मछली पलकें झपकाती थी। जब वह हवा में होती, तो अक्सर पलकें झपकाती थी। 

(Also Read- हैरान करने वाली खोज, समुद्र में मिली 7000 साल पुरानी सड़क)

Next Article