होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

कोहरा बना काल! मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे, 13 की मौत, 24 लोग घायल

मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के हुए दो भीषण हादसों में 13 लोगों की मौत की मौत हो गई।
10:41 AM Jan 19, 2023 IST | Anil Prajapat

मुंबई। मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के हुए दो भीषण हादसों में 13 लोगों की मौत की मौत हो गई। दोनों हादसों में 24 लोग घायल हो गए, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है। पहला हादसा रायगढ़ क्षेत्र में मानगांव के रोपोली गांव में मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर हुआ। वहीं, दूसरा हादसा मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर कणकवली के पास हुआ। बता दें कि इन दिनों देशभर में सर्दी और कोहरे का सितम जारी है और मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर भी कोहरे के चलते दोनों हादसे हुए।

जानकारी के मुताबिक रायगड क्षेत्र के रोपोली गांव में तड़के 5.30 बजे कार और ट्रक के बीच भीषण हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक चार साल का बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। मरने वालों में चार महिलाएं भी शामिल है। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया।

वहीं, घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर कोंकण की ओर जाने वाले मार्ग पर अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। पिछले सप्ताह भी ऐसा ही भीषण हादसा हुआ था। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग गंभीर घायल हो गए थे।

बेकाबू हुई बस, चार लोगों की मौत

इधर, मुंबई-गोवा नेशनल हाईवे पर कणकवली के पास हुए एक और सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक तड़के चार बजे कणकवली के पास एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। गदनदी पुल के खतरनाक मोड पर ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट जाने की वहज से हादसा हुआ। हादसे के वक्त बस में 36 यात्री सवार थे और बस मुंबई से गोवा जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Next Article