सूर्य से निकला भयानक तूफान, धरती को किया हिट, रेडियो सिग्नल जाम
वॉशिंगटन। सूर्य पर लगातार इस समय भयानक धमाके हो रहे हैं। सूर्य पर एक नया सनस्पॉट बन रहा है, जिससे एक शक्तिशाली क्लास सोलर फ्लेयर निकली है। एक हफ्ते में यह तीसरा एक्स क्लास सोलर फ्लेयर है। नासा के सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी ने 10 जनवरी को शाम 5.47 बजे पर सूर्य से एक खतरनाक चमक को निकलते हुए देखा। विस्फोट से अंतरिक्ष में मलबा और रेडिएशन निकला। इसके कारण पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में चमक देखने को मिली। इसके अलावा दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में रेडियो ब्लैकआउट भी हुआ।
पृथ्वी से टकराया सोलर फ्लेयर
सूर्य के वातावरण में जब चुंबकीय ऊर्जा का निर्माण होता है, तब एक धमाके के साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है, इसे ही सोलर फ्लेयर कहा जाता है। शक्तिशाली एम और एक्स क्लास के सोलर फ्लेयर धरती पर रेडियो ब्लैकआउट कर सकते हैं। हाल ही में जब एक्स 1.09 श्रेणी की सोलर फ्लेयर पृथ्वी से टकराया तो एक रेडियो ब्लैकआउट देखने को मिला। प्रकाश की गति से यात्रा करते हुए यह रेडिएशन आठ मिनट के भीतर ही पृथ्वी तक पहुंच गया।
धरती पर हुआ रेडियो ब्लैकआउट
रेडिएशन के कारण पृथ्वी के वायुमंडल की ऊपरी परत आयनित हो गई। इसके कारण दक्षिणी प्रशांत महासागर में ऑस्ट्रेलिया के करीब रेडियो ब्लैकआउट देखने को मिला। सोलर फ्लेयर के अलावा सूर्य से कोरोनल मास इजेक्शन या सीएमई भी निकलता है। ये सूर्य से प्लाजमा और चुंबकीय क्षेत्र के बड़े रिलीज होते हैं। सीएमई विस्फोट पृथ्वी के मैग्नेटोस्फीयर को बाथित कर सकते हैं। जिस सन स्पॉट से यह निकला है उसका नाम एआर 3186 है।
(Also Read- नासा ने खोजा नया ग्रह, इंसानों के लिए हो सकती है दूसरी धरती)