होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

युवाओं की नई भर्तियों की आस अधूरी, शिक्षा में शोध को मिलेगा बढ़ावा

युवाओं को समर्पित होने वाले राज्य सरकार के बजट को युवाओं ने उम्मीद से परे बताया।
08:34 AM Feb 11, 2023 IST | Anil Prajapat

जयपुर। युवाओं को समर्पित होने वाले राज्य सरकार के बजट को युवाओं ने उम्मीद से परे बताया। बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाखों युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद भर्तियों के लिए लगने वाले शुल्क को माफ करने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिक्षा में शोध को बढ़ावा दिया है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को शिक्षा मुहैया कराने के लिए छात्रावास, लाइब्रेी सुविधा, वाचनालय, तकनीकी आधारित एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने की घोषणाएं की हैं।

बजट को लेकर युवाओं का कहना है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले बजट को युवाओं के लिए समर्पित करने की बात कही थी, लेकिन इस बजट में नई भर्तियों की घोषणा नहीं की। इसके अलावा उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज खोलने की घोषणा की, लेकिन कॉलेजों में कौन पढ़ाएगा इसके लिए एक भी शिक्षक की नई भर्ती नहीं की जा रही। एविएशन यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की, लेकिन कितने स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा इसके बारे में कोई स्पष्ट नहीं किया गया।

बजट के बाद लाखों युवा अवसाद में: उपेन

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यह कै सा राहत, बढ़त और बचत वाला बजट है जिससे युवाओं को कोई फायदा नहीं है। युवाओंको क्या दिया, कहीं नजर नहीं आ रहा। जब तक भर्तियां निकालने की घोषणा नहीं करेगी, तब तक अन्न ग्रहण नहीं करूं गा।

युवाओं पर हर विषय की हुई बात: कुश

छात्र कुश शर्मा ने कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी, जिससे मॉनिटरिंग होगीं। हर जिले में विवेकानंद यूथ होस्टल बनने से ग्रामीण इलाकों के छात्रों को सहायता मिलेगी। हर वर्ग के संबंध में बात हुई लेकिन एनएसएस और एससीसी पर कोई चर्चा नहीं हुई।

बजट ऐतिहासिक: भाटी

एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि राज्य सरकार का बजट ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को शिक्षा, चिकित्सा, सेवा क्षेत्र ने विशेष सौगात दी है। बजट को लेकर प्रदेश का युवा खुश हैं। युवाओं को फे लोशिप मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी पढ़कर आगे बढ़ सकेंगे। स्टूडेंट्स को निशुल्क यात्रा, यूथ हॉस्टल सहित कई सौगात दी हैं।

युवाओं के साथ में धोखा: हुश्यार मीणा

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि राजस्थान की सरकार ने बजट में युवाओं के साथ में धोखा किया है ना ही तो युवाओं के लिए कोई भर्तियां निकाली है ना ही युवाओं के लिए कोई अलग से स्पेशल रोजगार का प्रावधान किया है। युवाओंके साथ धोखा बर्दाश्त नहीं होगा।

Next Article