50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X8B, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
चाइना की जानी-मानी कंपनी ऑनर ने मिडरेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन Honor X8B लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है। इसके खास फीचर्स में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी शामिल है। आइए जानते है इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स।
यह खबर भी पढ़ें:-Google Maps: अब आएगा मजा….गूगल कराएगा फ्यूल की बचत, बचेगा पैसा, जानिए कैसे!
Honor X8B कीमत
सउदी अरेबिया में कंपनी ने Honor X8 240 डॉलर में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ग्लैमरस ग्रीन में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, कंपनी ने इसकी जानकारी अभी नहीं दी है।
Honor X8b स्पेसिफिकेशंस
अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का PHD प्लस डिस्प्ले मिलती है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट लैस यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। Honor X8b के डाइमेंशन 161.05 x74.55x6.78mm और वजन 166 ग्राम है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर रन करता है। इसमें मैजिक कैप्सूल नोटिफिकेशन फीचर्स भी कंपनी ने दिया है।
Honor X8b में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिसके लिए कंपनी ने इसमें पिल शेप कटआउट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। डिवाइस का रियर पैनल 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले मेन लेंस के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप कैरी करता है। इसका सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है, जबकि तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैको कैमरा है।
Honor X8b में 4500mAh की बैटरी दी गई है और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, Wi Fi 802.11ac,Bluetooth 5.0G, GPS और USB-C पोर्ट दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।