For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

108MP कैमरा और 5800mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X50 GT, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

12:58 PM Jan 05, 2024 IST | Mukesh Kumar
108mp कैमरा और 5800mah की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ honor x50 gt  जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

चीन की जानी-मानी कंपनी हॉनर ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए Honor X50 GT को लॉन्च किया था। यह फोन Honor X40 GT के सक्सेसर के तौर पर आया है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। Honor X50 GT में 6.78 इंच की ओलेड डिस्पले मिलती है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन है, यह 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Snapdragon 8 Series के चिपसेट से लैस यह मोबाइल 108MP का मेन कैमरा कैरी करता है। यह स्मार्टफोन 5800mAh बैटरी कैपिसटी के साथ आता है जिससे साथ में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। आइए जानते हैं इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- 100x जूम कैप्चर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo X100 Series, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Honor X50 GT की कीमत
Honor X50 GT को कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है, इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ शुरुआती वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 2,100 यानी 25,000 रुपये है। इसके डिवाइस के 16 जीबी रैम, और 1टीबी स्टोरेज तक जाते हैं। 1टीबी स्टोरेज वाले टॉप एंड वेरिएंट का प्राइस सीएनवाई 2,899 यानी 34,500 रुपये है। कंपनी इस स्मार्टफोन को midnight black, star wing god of war color वेरिएंट्स में आता है। इसके लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि इसकी सेल 9 जनवरी से शुरू होगी।

जानिए Honor X50 GT स्पेसिफिकेशन्स

Honor X50 GT में 6.78 इंच की ओलेड कर्व्ड डिस्प्ले पैनल और 1.5K रिजॉल्यूशन है। इसमें पंच होल डिजाइन है। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो फोन को सिक्योरिटी देता है। अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो रियर साइड में 108MP का कैमरा दिया गया है। यह इसका मेन लेंस है। साथ में 2 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर भी दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 3X जूम सपोर्ट के साथ आता है जिसके लिए कंपनी ने दावा किया था कि फोटो की क्वालिटी भी इसमें कम नहीं होती है। वहीं सेल्फी के लिए फोन फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस है।

इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आता है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 1T तक स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। Honor x50 GT में 5100mm² वेपर चैम्बर है जिससे यह हीट कंट्रोल करता है। बैटरी कैपिसिटी के मामले में यह 5800mAh की क्षमता के साथ आता है जिसके साथ में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

.