For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

एक रात में हुई चोरी की 6 वारदातों का खुलासा, थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम का किया सम्मान

जिले की सुनेल कस्बें में रात्रि को 06 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्य शातिर नकबजन गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफतार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई जो पुलिस के लिए चुनौती था।
04:53 PM Jan 08, 2023 IST | BHUP SINGH
एक रात में हुई चोरी की 6 वारदातों का खुलासा  थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम का किया सम्मान

झालावाड़ । जिले की सुनेल कस्बें में रात्रि को 06 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्य शातिर नकबजन गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफतार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई जो पुलिस के लिए चुनौती था। सुनेल के इतिहास में यह पहला कार्य था। अवाम में पुलिस की इस कार्यशैली की जगह जगह सराहना हो रही। रविवार को सीता कुमारी भील प्रधान पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के नेतृत्व में बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओ द्वारा पुलिस थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी रमेशचंद्र मीणा समेत मामले का खुलासा करने वाली टीमों में शामिल 16 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-अलवर में पुलिस की सजगता से टली एटीएम लूट की बड़ी वारदात, आरोपी गिरफ्तार

यह हुए सम्मानित :-

थाना प्रभारी रमेशचंद्र मीणा, मय पुलिस टीम किशोर सिह उ.नि. (प्रोबेशनर), हरि सिह सउनि, कमलेश शर्मा सउनि, राजेश शर्मा सउनि सायबर सैल झालावाड, जयदीप सिह हैड कानि 464, सुरेन्द्र सिह हैड कानि 192, सत्यानारायण हैड कानि 834 जगदीश कानि 893, पवन कुमार कानि 1242, तेजेन्द्र सिह कानि 1379, मुकेश कुमार कानि 1272, अशोक कुमार कानि 786 थाना भवानीमंडी (तकनीकी विशलेषण) दिनेश बिश्नोई कानि 1385 थाना सुनेल (तकनीकी विशलेषण), घनश्याम सोनी हेड कानि आदि से उपस्थित सभी को माला पहनाकर मुंह मीठा सम्मानित किया गया। सम्मानित समारोह के दौरान प्रधान सीता कुमारी भील ने कहां कि सुनेल कस्बें में एक सप्ताह पुर्व की रात्रि में अलग अलग 7 घरों पर चोरियों की वारदात हुई।

यह खबर भी पढ़ें:-CET Exam Fraud: जोधपुर के बाद अब अलवर में परीक्षा देते मुन्ना भाई अरेस्ट, बाड़मेर का रहने वाला है डमी कैंडिडेट

यब ब्लाइंड चोरियों पुलिस के लिए चुनौती थी। इस चुनौती को स्वीकार करते सुनेल पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम कर एक सप्ताह में वारदात का खुलासा किया। उन्होंने कहां कि सुनेल कस्बें में रात्रि को 06 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्य शातिर नकबजन गिरोह के 3 अभियुक्त गिरफतार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई। उन्होंने कहां कि सुनेल के इतिहास में पहला कार्य हैं। इसके लिए ब्लॉक की और से पुलिस प्रभारी मीणा समेत टीम का आभार प्रकट किए। उन्होंने कहां कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर थाना प्रभारी मीणा समेत टीम को जिला स्तर पर सम्मानित करने की जिला पुलिस अधीक्षक से अनुशंसा करूंगी।

इन्होंने किया सम्मानित:-

प्रधान सीता कुमारी भील, भाजपा भडल अध्यक्ष अशोक दुबे ,वीणा नागर भगवान सिंह नागर,ललीत कुमार, योगेन्द्र जोशी, राजेन्द्र तिवारी, संदीप व्यास, बालचन्द्र मेहर, कारूलाल मेघवाल समेत दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया।

.