होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Honor Magic 6, Magic V2 सीरीज लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

11:34 AM Feb 26, 2024 IST | Mukesh Kumar

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी हॉनर ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में Honor Magic 6 Series और Magic V2 सीरीज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया है। Honor Magic 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MagicOs 8.0 पर चलता हैं। इस डिवाइस में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एसओसी और ऑनर मैजिक V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Gen 2 Soc दिया गया है।

यह खबर भी पढ़े:- पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 70z, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

जानिए Honor के दोनों डिवाइस की प्राइस

कंपनी के मैजिक 6 प्रो के 12 जीबी रैम 512 जीबी की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1299 यूरो यानी 1,16,600 रुपए है। इसके लिए प्री-ऑर्डर 25 फरवरी से शुरु हो गई है और इसकी बिक्री 1 मार्च से होगी। हॉनर मैजिक 6 प्रो आरएसआर के 16 GB 1TB वेरिएंट की कीमत 2699 यूरो यानी 2,42,000 रुपए का है। इस डिवाइस बिक्री 18 मार्च से होगी। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अनफोल्ड करने पर 7.92 इंच की फ्लेक्सिबल ओएलईडी स्क्रीन मिलती है। इसे फोल्ड करने पर 6.43 इंच ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है।

Honor Magic 6, Magic V2 के स्पेसिफिकेशंस

Honor के इन दोनों डिवाइस को पिछले महीने की शुरुआत में चीन में पेश किया था। इसमें LTPO OLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। Honor Magic 6 Pro में 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर और Magic 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। Honor Magic 6 में 5,450 mAh और Magic 6 Pro में 5,600 mAh की पावरफुल बैटरी है।

बता दें कि हाल ही में Honor ने X50i को लॉन्च किया था। यह कंपनी की X50i सीरीज का हिस्सा है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC दिया गया है। इसमें 4,500 mAh की बैटरी 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स और 4 कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च किया था। Honor X50i के 12 GB 256 GB वेरिएंट का कीमत सीएनवाई 1,599 यानी 18,600 रुपये और 12 GB 512 GB का सीएनवाई 1,799 यानी 20,900 रुपये है। यह क्लाउड वॉटर ब्लू, इंक जेड ग्रीन, लिक्विड पिंक और फैंटेसी नाइट ब्लैककलर्स में उपलब्ध है।

Next Article