50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Honor 90 GT, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
चाइना की जानी-मानी कंपनी ऑनर अपने घेरेलू बाजार में Honor 90 GT को लॉन्च करने वाली है। ऑनर का परफॉर्मेंस कोक्स्ड फोन चीन में 21 दिसंबर को शाम 7 बजे उतारने की तैयारी में है। Honor 90 GT के साथ-साथ Honor X50 GT और Honor Tablet 9 जैसे अन्य डिवाइसेज भी दस्तक दे सकते हैं। आइए जानते है Honor 90 GT के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में….
यह खबर भी पढ़ें:-iPhone 15 Pro Max को मात देगा Samsung Galaxy S24 Ultra! मिलेगा ये धांसू फीचर्स
Honor 90 GT डिजाइन
Honor 90 GT के ऑफिशियल पोस्टर में फ्रंट की तरफ एक फ्लैट OLED पंच होल डिस्प्ले औा फ्लैट ऐज नजर आ रही हैं। ब्लू कलर का बैक पैनल, एक ब्लैक कलर का कैमरा आईलैंड नजर आता है, जिसमें 2 कैमरे, एक एलईडी फ्लैश और एक जीटी लोगो है। आगामी फोन साइट-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
Honor 90 GT के संभावित स्पेसिफिकेशन
वीबो पोस्ट के मुताबिक, Honor 90 GT में 1.5 रेजॉल्यूशन और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ ओलेड पैनल दिया गया है। अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। वहीं इसके फ्रंट कैमरे के बारे में कोई अपटेड नहीं है।
Honor 90GT में स्नैपड्रगन 8 जेन 2 चिपसेट है। यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आयेगा। आने वाले इस स्मार्टफोन में कई कॉन्फिगरेशन जैसे कि 12जीब रैम 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम 512जीबी स्टोरेज और 24 जीबी रैम 1जीबी स्टोरेज में आ सकता है। Honor 90 GT तीन कलर विकल्प गोल्ड, ब्लैक और ब्लू में आयेगा।