For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

50MP फ्रंट कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ Honor 100, Honor 100 Pro लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

06:02 PM Nov 24, 2023 IST | Mukesh Kumar
50mp फ्रंट कैमरा और 5 000mah बैटरी के साथ honor 100  honor 100 pro लॉन्च  जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीन की जानी-मानी कंपनी हॉनर ने अपने घरेलू बाजार में Honor 100 को लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज Honor 90 की सक्सेसर है। इस सीरीज में Honor 100 और Honor 100 Pro को भी उतारा है। इस स्मार्टफोन में 120Hz FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह एक OLED डिस्प्ले है। इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 एसओसी के साथ आता है। इस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से…

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-48MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ भारत में जल्दी ही लॉन्च होगा OnePlus 12? जानिए अनुमानित

Honor 100 Pro की कीमत
हॉनर 100 को 3 तीन रैम कंफिग्रेशन में आता है, इसका 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सीएनवाई 2999, लगभग 32700 रुपए में आता है और 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सीएनवाई 2999 (लगभग 35000 रुपए) में आता है।

Honor100 Pro की बात करें तो इसका 12जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट सीएनवाई 39700 रुपए में आता है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी रैम के साथ 256 जीबी, 512 जीबी, 1TB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत क्रमश: सीएनवाई 3699 (करीब 43200 रुपए) सीएनवाई 3999 यानी 46700 रुपए और सीएनवाई 4399 (लगभग 51400 रुपए) है। इस फाने में कलर ऑप्शन में ब्राइट ब्लेक, मोनेट पर्पल और मून शद्वों वाइट में ये प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। सेल १ दिसंबर से शुरु होगी।

Honor 100, Honor 100 Pro specifications, features

हॉनर 100 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (2,664 x 1,200 पिक्सल) ओएलईडी क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज, पीक ब्राइटनेस लेवल 2,600 निट्स और पीडब्लूएम डिमिंग रेट 3,840 हर्ट्ज है। दूसरी ओर, ऑनर 100 प्रो में 6.78-इंच फुल-एचडी+ (2,700 x 1,224 पिक्सल) OLED क्वाड कर्व्ड स्क्रीन है।

ऑनर 100 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसे एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है, जबकि ऑनर 100 प्रो में एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC मिलता है। दोनों मॉडल एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाते हैं।

ऑनर 100 ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल सोनी IMX906 1/1.56 प्राइमरी सेंसर और एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ मैक्रो सपोर्ट के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।

हॉनर 100 प्रो डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX816 मुख्य सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। पीछे की तरफ, प्रो मॉडल पर एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें बेस मॉडल के समान दो सेंसर हैं और 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 50x हाइब्रिड ज़ूम के साथ अतिरिक्त 32-मेगापिक्सेल OIS-समर्थित टेलीफोटो शूटर है।

.