For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Honda 29 मार्च को एक्टिवा ईवी योजनाओं की करेगा घोषणा, अलगे साल होगी लॉन्च

01:26 PM Mar 16, 2023 IST | Mukesh Kumar
honda 29 मार्च को एक्टिवा ईवी योजनाओं की करेगा घोषणा  अलगे साल होगी लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) 29 मार्च 2023 को भारतीय बाजार में अपनी विद्युतीकरण योजनाओं का खुलासा करेगी। होंडा का पहला ईवी एक एक्टिवा-आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की संभावना है और यह मार्च 2024 तक बाजार में अपनी शुरुआत करेगा। बता दें कि हाल ही में होंडा ने अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल शाइन 100 लॉन्च की, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:- मारुति सुजुकी का मार्च में बड़ा धमाका, इन 7 गाड़ियों पर दे रही है बंपर छूट

होंडा के सीईओ ने कही ये बात

होंडा कंपनी के एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने खुलासा किया कि भारतीय बाजार के लिए होंडा की पहली ईवी को उसकी जापानी टीम के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है। यह Activa 6G पर आधारित एक भारत-विशिष्ट उत्पाद होगा और इसे हरियाणा में कंपनी के मानेसर संयंत्र में निर्मित किया जाएगा।

Activa 6G प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा नया ईवी स्कूटर

होंडा एक्टिवा ईवी एक नो-नॉनसेंस मास-मार्केट स्कूटर होगा। मौजूदा Activa 6G प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ ट्रांसप्लांट किया जायेगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। कंपनी ने अभी तक इसकी बैटरी क्षमता या प्रति चार्ज रेंज का खुलासा नहीं किया है।

Honda ने नई Shine 100 को किया लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल कंपनी ने हाल की भारतीय बाजार में एक नई 100 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 64,900 एक्स-शोरूम है। हालांकि मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो गई है। इस मोटरसाइकिल को विशेष तौर से शहर के यातायात में दैनिक उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। इस मोटरसाइकिल की टक्कर हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना 100 और टीवीएस स्टार सिटी प्लस जैसी मोटरसाइकिलों से होगा।

.