होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Honda ने लॉन्च की Shine 100cc, स्प्लेंडर, टीवीएस और प्लैटिना की बजा देगी बैंड, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

02:40 PM Mar 15, 2023 IST | Mukesh Kumar

Honda Shine 100 launch: होंडा मोटरसाइकिल कंपनी ने भारतीय बाजार में एक नई 100 सीसी कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 64,900 एक्स-शोरूम है। हालांकि मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू हो गई है। मोटरसाइकिल को विशेष रूप से शहर के यातायात में दैनिक उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना 100 और टीवीएस स्टार सिटी प्लस जैसी मोटरसाइकिलों से होगा।

यह खबर भी पढ़ें:- मारुति सुजुकी का मार्च में बड़ा धमाका, इन 7 गाड़ियों पर दे रही है बंपर छूट

Shine 100cc के दमदार फीचर्स

होंडा शाइन में 100 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है और माइलेज में सुधार के लिए इसमें ईधन इंजेक्शन और ईएसपी भी मिलता है। फ्यूल पंप फ्यूल टैंक के बाहर स्थित है और यह एक ऑटो चोक सिस्टम के साथ आता है। यह 7,500 आरपीएम पर 7.5 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम उत्पन्न करता है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 एमएम है। इस बाइक का नया लुक शाइन 125 के एक छोटे संस्करण की तरह दिखता है। यह बाइक 5 कलर्स में उपलब्ध है। शाइन 100 में फ्रंट काउल, ब्लैक्ड-आउट अलॉय व्हील्स, एल्युमीनियम ग्रैब रेल और स्लीक मफलर है।

शाइन 100 पर 6 साल का वारंटी पैकेज
होंडा की नई बाइक शाइन 100 पर 6 साल का वारंटी पैकेज मिलता है, इसमें 3 साल स्टैंडर्ड 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी भी पेश कर रहा है। इसकी सीट की ऊंचाई 786 मिमी है और यह इक्वलाइजर के साथ कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम के साथ आती है।

नई शाइन 100 को लॉन्च करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कहा, होंडा शाइन सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय मोटरसाइकिल ब्रांड है। होंडा नई 100 सीसी मोटरसाइकिल- शाइन 100 का अनावरण किया है। जिसे शाइन की विरासत को मजबूत बनाने के लिए डिजाइन और निर्मित किया गया है। शाइन 100 पूरे भारत में लोगों के लिए गतिशीलता को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए होंडा की अगली बड़ी छलांग है।

Next Article