Honda Activa ने जमाई धाक, 78 फीसदी बढ़ी सेल्स, जानिए किस कंपनी ने कितने वाहन बेचे
भारत में यदि टू-व्हीलर मार्केट की बात की जाए तो देश में बाइक और Honda Activa स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं। देश के दोपहिया मार्केट को लेकर सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर (SIAM) ने आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों ने इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को चौंका दिया है।
SIAM द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अप्रैल-जुलाई 2022 में कुल 16,87,062 स्कूटर्स की बिक्री हुई है। देश में इस वक्त कार्यरत सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, पियाजियो और इंडिया यामाहा मोटर की कुल बिक्री में गिरावट आई है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार होंडा ने कुल 78 फीसदी ग्रोथ हासिल करते हुए कुल 48.13 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमा लिया। इस तिमाही में कंपनी ने कुल 8,12,086 वाहन बेचे। इसके बाद TVS ने भी ऊंची उड़ान भरते हुए अपने बाजार हिस्सेदारी को 20.04 से बढ़ाकर 24.18 फीसदी कर लिया जबकि सुजुकी की हिस्सेदारी 17.41 फीसदी से घटकर 13.15 प्रतिशत रह गई। सुजुकी ने इस वर्ष कुल 2,21,931 स्कूटर बेचें।
यह भी पढ़ें: प्राईवेट नौकरी करने वालों के लिए जरूरी खबर, पेंशन और PF को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
Honda Activa बना देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर
लंबे समय से भारतीय ग्राहकों की पसंद Honda Activa इस तिमाही में भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स की लिस्ट में टॉप पर पहा। जुलाई 2022 में कंपनी ने कुल 2,31,807 यूनिट्स बेची जबकि पिछले वर्ष की तिमाही में 1,62,956 यूनिट्स बेची थी।