For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जयपुर में होम वोटिंग खत्म, 95 बुजुर्गों का वोट डालने से पहले निधन…जो रह गए, वो अब नहीं डाल पाएंगे वोट

11:47 AM Nov 21, 2023 IST | Sanjay Raiswal
जयपुर में होम वोटिंग खत्म  95 बुजुर्गों का वोट डालने से पहले निधन…जो रह गए  वो अब नहीं डाल पाएंगे वोट

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग-अलग इनोवेशन किए हैं। निर्वाचन विभाग की ओर से इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों (40 प्रतिशत से ज्यादा) को होम वोटिंग की सुविधा दी है। मंगलवार को होम वोटिंग जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर होम वोटिंग पूरी हो गई।

Advertisement

जिले की 19 विधानसभा सीटों पर कुल 7050 वोटर्स ने बैलेट पेपर के जरिए घर बैठे मतदान किया। इन वोटर्स के अलावा 85 वोटर्स ऐसे भी रहे, जिनके घर टीम दो बार पहुंची, लेकिन वे मिले नहीं। अब ये लोग वोट नहीं दे पाएंगे। वहीं जिले में 95 ऐसे वोटर्स रहे, जिनकी वोट डालने से पहले मृत्यु हो गई। इस बार विधानसभावार स्थिति देखी जाए तो 19 में से 3 विधानसभा ऐसी रही जहां 100 फीसदी वोटिंग हुई।

जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले की 19 सीटों पर होम वोटिंग के लिए कुल 7230 वोटर्स ने फॉर्म 12-डी भरकर दिया था। 4 नवंबर तक मिले इन आवेदनों के बाद सूची तैयार करके होम वोटिंग के लिए टीमें भेजी गई। 14 से 19 नवंबर तक पहले चरण में घर-घर पहुंची टीमों ने 6970 मतदाताओं से वोट डालवाए। इस दौरान 169 वोटर्स अनुपस्थित रहे।

इन गैर मौजूद वोटर्स के घर दूसरे राउंड में सोमवार को भी टीमें भेजी गई। इसमें से 80 ही वोट कर सके। जबकि 4 वोटर्स की मृत्यु हो चुकी हैं। वहीं, 85 वोटर्स ऐसे थे, जो दूसरी बार भी घर पर अनुपस्थित मिले। अब इन लोगों के लिए 25 नवंबर को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने का विकल्प भी नहीं रहा।

बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने वोटिंग प्रतिशन बढ़ाने के लिए इस बार 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की समस्या को देखते हुए होम वोटिंग का विकल्प देने का निर्णय किया था।

ये 3 विधानसभा में होम वोटिंग पूरी…

जयपुर जिले की 19 में से तीन विधानसभा विराटनगर, जमवारामगढ़ और बस्सी ऐसी रही, जहां होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले सभी वोटर्स ने वोट किए। हालांकि इनमें से 6 वोटर्स ऐसे रहे, जिनकी वोट डालने से पहले मृत्यु हो गई थी। वहीं विराटनगर में 230 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना था। इसमें से 226 वोटर्स ने वोट डाले। जब्कि 4 की मृत्यु हो गई।

इसी तरह बस्सी विधानसभा में 253 वोटर्स में से 252 ने वोटिंग की। एक वोटर की मृत्त्यु हो गई। जमवारामगढ़ विधानसभा में 246 में से 245 ने वोट डाले, जबकि एक की मृत्यु हो गई।

जयपुर में इन विधानसभा की होम वोटिंग की स्थिति…

विधानसभारजिस्टर्ड वोटरवोट डालेमृत्युअनुपस्थित
झोटवाड़ा67766377
सिविल लाइन्स666645516
मालवीय नगर6526281311
चाकसू50850044
बगरू47847071
हवामहल36435239
आदर्श नगर35934757
दूदू35234237
चौमूं33933711
सांगानेर33032073
किशनपोल32931559
कोटपूतली31630961
आमेर315304101
शाहपुरा29929432
विद्याधर नगर28527465
फुलेरा23222741

.