प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, जयपुर में कलेक्टर ने फिर बढ़ाई स्कूली बच्चों की छुट्टी, जानें-अब कब खुलेंगे स्कूल?
जयपुर। प्रदेशभर में सर्दी का सितम जारी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। सर्दी के सितम पर जिला प्रशासन ने एक्शन लेते हुए सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के अवकाश में की बढ़ोतरी की है। राजधानी जयपुर में अब 7 जनवरी की जगह 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को आदेश जारी किए है। ऐसे में अब 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे, क्योंकि 15 जनवरी को रविवार को अवकाश रहेगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टियां 16 जनवरी तक घोषित
इधर, मंत्री ममता भूपेश ने भी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टियां 16 जनवरी तक घोषित की है। मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सर्दी के सितम को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में 16 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियां घोषित की। उन्होंने कहा कि इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र तो खुलेंगे, लेकिन बच्चों की छुट्टियां होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगरी सर्दी तेज रही तो छुट्टियां और बढ़ाई जा सकती है।
LKG से 8वीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टी
जयपुर जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक अब LKG से 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। साथ ही निर्देशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ाई है। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना होगा।
जयपुर में कल बढ़ाई थी 2 दिन की छुट्टी
जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार को आदेश जारी कर स्कूली बच्चों की दो दिन की छुट्टी बढ़ाई थी। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा था कि 8 जनवरी को रविवार की छुट्टी के बाद स्कूल 9 जनवरी से खुलेंगे। पहले स्कूल 5 जनवरी से खुलने थे। राजधानी के अलावा दौसा, कोटा, भरतपुर, जयपुर, अलवर, उदयपुर में 7 जनवरी, चित्तौड़गढ़ में 10 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। इसके अलावा अजमेर में 5वीं तक के क्लास के बच्चों की 10 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। भीलवाड़ा में 11 जनवरी तक छुटि्टयां बढ़ा दी गई है।
जयपुर में फिर गिरा पारा, 8 जनवरी तक सताएगी ठंड
जयपुर। राजस्थान में सर्दी ने कई शहरों में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, माउंट आबू में 28 साल का रिकॉर्ड टूटा है। यहां -6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में बुधवार को तापमान 4.6 डिग्री रहा था, जो गुरुवार को गिरकर 3.8 डिग्री हो गया और शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी तक सर्दी का सितम जारी रहने वाला है।