For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अजमेर में हिस्ट्रीशीटर ने मांगी उधार शराब, मना करने पर होटल कर्मी पर चाकू से किया हमला

07:57 PM Jul 06, 2023 IST | Sanjay Raiswal
अजमेर में हिस्ट्रीशीटर ने मांगी उधार शराब  मना करने पर होटल कर्मी पर चाकू से किया हमला

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक बार में हिस्ट्रीशीटर को उधार शराब नहीं देना होटल कर्मी को भारी पड़ गया। हिस्ट्रीशीटर ने मारपीट कर होटलकर्मी के पांव में चाकू घोंप दिया। घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। यह घटना अजमेर में क्लॉक टावर थाना क्षेत्र स्थित एक बार की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि डिग्गी बाजार रोड स्थित कोहिनूर होटल एवं बीयर बार के कर्मचारी मुन्ना ने बताया कि रात्रि में ट्राम्बे निवासी नान्या बीयर बार पहुंचा। जहां उसने उधार बीयर मांगी। जब मालिक ने उधार देने से मना किया तो यह बात हिस्ट्रीशीटर नान्या को नागवार गुजरी।

उसने लोहे का बोर्ड उठाकर मालिक पर हमला करना चाहा। लेकिन, होटल कर्मियों ने उसे रोक दिया। उस समय तो वह वहां से चला गया, लेकिन कुछ समय बाद वापस आया और उसके साथ मारपीट कर ऑटो में डालना लगा। उसने विरोध किया तो उसकी जांघ में चाकू घोंपकर फरार हो गया।

क्लॉक टावर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल शिवराज ने कहा कि होटल मालिक जितेंद्र ने रिपोर्ट दी। जिसमें थाने के हिस्ट्रीशीटर नान्या पर गंभीर आरोप जड़े। घायल का मेडिकल मुआयना करवा दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

.