होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

600 रुपए के पार जायेगा हिंदवेयर होम इनोवेशन का शेयर, ब्रोकरेज ने दी सलाह- खरीद लो वरना पछताओगे

06:40 PM Apr 04, 2023 IST | Mukesh Kumar

पिछले तीन साल में हिंदवेयर होम इनोवेशन (Hindware Home Innovation) ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इस कंपनी के शेयरों में और तेजी की उम्मीद है। पिछले कुछ सालों से सैनिटरीवेयर मैन्युफैक्चरिंग से लेकर कंज्यूमर इक्विपमेंट, प्लास्टिक पाइप और फिटिंग जैसे कई प्रकार के बिजनेस में कंपनी अच्छी पोजिशन में है। बता दें कि 3 अप्रैल 2020 में हिंदवेयर होम इनोवेशन का प्रति शेयर 56.70 रुपए के करीब था। मंगलवार को यह स्टॉक 4.85% की गिरावट के साथ 350.50 रुपए पर बंद हुआ है।

ब्रोकरेज फर्म ने दिया ‘Buy’ रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इस शेयर को ‘Buy’रेटिंग दी है और इस पर 600 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। मतलब इस शेयर पर निवेश करने वालों को 43% का मुनाफा हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी का कारोबार मजबूत स्थिति में है।

जानिए दिसंबर तिमाही के परिणाम

हिंदवेयर होम इनोवेशन लिमिटेड ने 2,105.42 करोड़ रुपये की समेकित शुद्ध बिक्री में 30.93% की सालाना वृद्धि दर्ज की। दूसरी तरफ, इसी अवधि के दौरान नेट प्रॉफिट 79% घटकर 34.81 करोड़ रुपये रह गया है। मार्च तिमाही में हिंदवेयर होम इनोवेशन ने 2293.63 करोड़ रुपये की समेकित शुद्ध बिक्री पर 201.68 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

ब्रोकरेज को क्या है उम्मीद

नुवामा फर्म नुवामा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 22-25 के दौरान हिंदवेयर होम इनोवेशन का EBITDA मार्जिन 391 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ जायेगा। ब्रोकरेज ने कहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2022-25 में 43% CAGR से पूर्ण EBITDA का विस्तार होगा, जो मजबूत रेवेन्यू बढ़ोतरी और अंतर में सुधार करेगा।

Next Article