2156 रुपए का प्रॉफिट कमाने वाली हिंदुस्तान जिंक अब चौथी बार बाटेगी डिविडेंट, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
नई दिल्ली। भारत की टॉप कंपिनयों में शुमार हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड अब अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटने की तैयार कर रही है। कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा। इसके लिए 21 मार्च को बैठक आयोजित होगी। हिंदुस्तान जिंक ने प्रस्तावित डिविडेंड के लिए 29 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड तिथि तय की है। रिकॉर्ड तिथि से एक या दो दिन पहले शेयर एक्स डिविडेंड होगा। बता दें कि हिंदुस्तान जिंक पिछले 12 महीनों में 18 रुपए प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड का भुगतान किया है।
यह खबर भी पढ़ें:-गरीब परिवारों को मिलेगी वित्तीय मदद, सरकार ने शुरू की नई योजना
दिसंबर तिमाही में घटा राजस्व
वेंदाता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक को दिसंबर तिमाही में 2156 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2701 करोड़ रुपए था। इस तरह तरह से पिछले साल की तुलना में इस बार दिसंबर तिमाही में 20 प्रतिशत कम है। वहीं परिचालन के राजस्व पिछले वर्ष की सम्मान तिमाही में 7,841 करोड़ रुपए के मुकाबले 2 प्रतिशत घटकर 7,628 करोड़ रुपए रह गया।
शेयर का हाल
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयर गुरुवार को कारोबार में 3.57 फीसदी की तेजी के साथ 305.75 रुपए पर बंद हुए। इस शेयर ने दिन के दौरान क्रमश 305.95 रुपए का हाई और 295.50 का लो लेवल टच दिया। शुक्रवार की बात करें तो ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने करीब 3 प्रतिशत की तेजी केसाथ 315 रुपए के स्तर को छू लिया। स्टॉक के 52 हफ्ते का हाई 383 है। वहीं 242.40 इस शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
यह खबर भी पढ़ें:-चैत्र नवरात्रा पर रेलवे ने दिया भक्तों को बड़ा तोहफा, जारी किया ऐसा टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स
किसका है कितना हिस्सा
दो दशक पहले निजीकरण के बाद हिंदुस्तान जिंग लिमिटेड में सरकार ही हिस्सेदारी 29.54 प्रतिशत पर बनी हुई है। वहीं वेंदाता के पास हिंदुस्तान जिंक की 64.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है।