Hill Stations Of Madhya Pradesh: अगर शिमला मनाली घूमने का मन नहीं है तो आप जा सकते हैं मध्य प्रदेश के इन हिल स्टेशनों पर
Hill Stations Of Madhya Pradesh: ठंड का मौसम है और लोग उत्तराखंड और हिमाचल की पहाड़ियों पर अपनी छुट्टिया बिताने की सोचते हैं। लेकिन भारत का मध्य प्रदेश भी सर्दियों के मौसम में काफी खूबसूरत हो जाता है। यहां के खूबसूरत पहाड़ों पर भले ही बर्फ देखने को न मिले लेकिन, यहां के नज़रे बेहद खूबसूरत हैं। आज हम जानते हैं कि, मध्य प्रदेश की कौन से ऐसे हिल स्टेशन हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं।
मांडू हिल
मांडू हिल नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है। यहा मालवा के पठार देखने को मिलेगे। साथ ही यहां पर आप मांडू का किला, रीवा कुंड, रूपमती का मंडप, जामा मस्जिद देखने को मिलेगी।
Hill Stations Of Madhya Pradesh: तामिया हिल
मध्य प्रदेश का ये हिल स्टेशन आपका मन लुभा लेगा। ये जगह बेहद हरी भरी और सुंदरता से घिरी है। ये जगह सतपुड़ा हिल्स का एक हिस्सा है।
शिवपुरी पहाड़ी
Hill Stations Of Madhya Pradesh: शिवपुरी पहाड़ी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास है। आपको यहां आकर जाधव सागर झील, चांदपाठा झील जैसी खूबसूरत झीले शआमिल हैं। शिवपुरी में आपको कई तरह के जीव देखने को मिलेंगे।
पचमढ़ी पहाड़ी
पचमढ़ी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के पास स्थित है। ये मध्य प्रदेश के फेमस हिल स्टेशन में से एक है। यहां पर कई तरह की ट्रेकिंग भी करने को मिलेगी।