होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Hero Splendor Plus का नया मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 70000, माइलेज भी जबरदस्त

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor Plus का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है।
11:19 AM Sep 18, 2022 IST | Sunil Sharma

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor Plus का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। हाल ही में लॉन्च किए गए इस नए मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बाइक का एक नया हाई-टेक वर्जन हीरो स्प्लेंडर XTEC भी लॉन्च किया गया है।

क्या खास है नई Hero Splendor Plus में

इस बाइक के नए मॉडल में इंजन 97.2CC का ही दिया गया है। इसका इंजन सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड और फ्यूल-प्रोटेक्टेड है। यह 8000 RPM पर 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। गाड़ी में आरामदायक राइडिंग के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए हैं। बाइक की माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें Hero i3S का आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है। कंपनी द्वारा किए जा रहे दावों के अनुसार बाइक अब पहले से ज्यादा माइलेज देगी।

यह भी पढ़ें: Alto से भी सस्ते दामों पर खरीदें 7-सीटर Maruti Ertiga, साथ में पाएं ये ऑफर्स भी

6 कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई नई Hero Splendor Plus

अपने फीचर्स और लुक के लिए प्रसिद्ध हीरो स्प्लेंडर के नए मॉडल को कुल 6 कलर वेरिएंट्स में उतारा गया है। पांच कलर वेरिएंट्स पुराने कलर वाले हैं जबकि छठें वेरिएंट के तौर पर सिल्वर नेक्सस ब्लू कलर वेरिएंट को उतारा गया है। आपको बता दें कि यह बाइक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में शामिल हैं। कंपनी हर महीने लगभग ढाई लाख से अधिक हीरो स्प्लेंडर बेचती है। माना जा रहा है कि नए मॉडल के आने से बाइक की सेल और भी ज्यादा बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: 60 रुपए में 100 km. चलेगी आपकी Honda Activa, आज ही सेटिंग्स में करें ये चेंज

क्या है नई बाइक की प्राइस और फाइनेंस ऑफर्स

नई बाइक के बेसिक मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 70,658 रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 72,978 रुपए तक जाती है। इस बाइस पर देश के लगभग सभी बैंक फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं। नई हीरो स्प्लेंडर को खरीदने के लिए नाम मात्र की राशि डाउन पेमेंट के रूप में देकर बाकी राशि को आप बहुत ही कम ब्याज दर पर EMI में चुका सकते हैं।

Next Article