बिना नंबर सेव करें WhatsApp पर ऐसे करें मैसेज, बड़े काम की है ये आसान ट्रिक
नई दिल्ली। वाट्सऐप (WhatsApp) दुनिया का सबसे पॉपुलर इंटस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन माना जाता है। दिन-ब-दिन इसमें नए-नए फीचर्स भी अपडेट हो रहे हैं। इजी टू यूज कंट्रोल्स के चलते इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है। वाट्सऐप पर जुड़ी जो अहम बात वो है किसी को भी वाटसऐप मैसेज (WhatsApp Messages)से करने से पूर्व उसके नंबर सेव करने पड़ते हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है, लेकिन अब इस समस्या का भी समाधान निकाला जा चुका है। अगर आप बिना नंबर सेव करें किसी को मैसेज करना चाहते हैं तो बस इस ट्रिक को फॉलो करना होगा।
यह खबर भी पढ़ें:-Motorola लेकर आया दुनिया को सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, वायरलेस चार्जिंग के साथ कीमत भी कम
दरअसल, WhatsApp आधिकारिक तौर पर बिना नंबर सेव किए मैसेज करने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि, आप एक ट्रिक के चलते बिना नंबर सेव किए भी मैसेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
फॉलो करें ये ट्रिक
-सबसे पहले अपने डिवाइस पर ब्राउजर खोलें।
-इसके बाद एड्रेस बार में http://wa.me/91XXXXXXXXXX कंट्री कोड के साथ को फोन नंबर से बदलें।
-इसके बाद आपको 'Continue to Chat' विकल्प के साथ एक वेबपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
-'ओपन व्हाट्सएप' विकल्प पर क्लिक करें।
-अपना मैसेज टाइप करके भेजे दें।
यह खबर भी पढ़ें:-8GB रैम और 50MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन हुआ 5,000 रुपए सस्ता, खरीद लो लूट मची है
बड़े काम की है ये ट्रिक
कई बार हमें ऐसे अनजान व्यक्तियों को वाट्सऐप मैसेज करना पड़ जाता है, जिनसे हमें कोई लेना-देना नहीं होता है। दूसरी बात जिनके नंबर सिक्योरिटी के हिसाब से सेव करना असहज होता है। महिलाओं के लिए तो यह सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है। ऐसे में ये ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है।