यूक्रेन के कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, गृहमंत्री समेत 16 लोगों की मौत, मृतकों में उपगृहमंत्री और गृह सचिव भी शामिल
कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें यूक्रेन के गृहमंत्री, उपगृह मंत्री और गृह सचिव समेत 16 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन की पुलिस ने यह जानकारी दी है।
10 बच्चों समेत 22 लोग घायल
यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इहोर क्लेमेनको ने बताया कि कीव के पूर्वी उपनगर ब्रोवेरी में आपातकालीन सेवा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जान गंवाने वाले लोगों में नौ लोग हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गृह मंत्री, उप गृह मंत्री और गृह सचिव की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया इस हादसे में 10 बच्चों सहित 22 लोग घायल हुए हैं।
रूसी सेना पर जताया जा रहा संदेह
हेलीकॉप्टर ‘किंडरगार्टन’ के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दुर्घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हो गई है। कई विशेषज्ञ यह अनुमान भी लगा रहे हैं इस हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछ रूसी सेना का हाथ हो सकता है। फिलहाल जांच टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इस घटना के कारणों का खुलासा जांच क बाद ही हो सकेगा।